अमृतसर रेल हादसे पर पत्नी के बचाव में उतरे नवजोत सिंह सिद्धू, कहा- कुदरत का प्रकोप बताकर नहीं आता!

By आदित्य द्विवेदी | Published: October 20, 2018 08:53 AM2018-10-20T08:53:29+5:302018-10-20T08:54:50+5:30

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू रावण दहन के दौरान मंच पर मौजूद थी लेकिन घटना के बाद वह कार लेकर वहां से चली गईं।

Navjot Singh Sidhu Reactions on Amritsar Train Accident, Navjot Kaur Sidhu | अमृतसर रेल हादसे पर पत्नी के बचाव में उतरे नवजोत सिंह सिद्धू, कहा- कुदरत का प्रकोप बताकर नहीं आता!

अमृतसर रेल हादसे पर पत्नी के बचाव में उतरे नवजोत सिंह सिद्धू, कहा- कुदरत का प्रकोप बताकर नहीं आता!

अमृतसर, 20 अक्टूबरःपंजाब के अमृतसर में शुक्रवार शाम रावण दहन का नजारा देख रहे सैकड़ों लोग रेलगाड़ी की चपेट में आ गए। इस भीषण हादसे में अब तक 60 लोगों की मौत और 40 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिल रही है। कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि कुदरत का प्रकोप बताकर नहीं आता। उन्होंने कहा कि ये एक हादसा है जिसे किसी ने सोच-समझकर नहीं किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू रावण दहन के दौरान मंच पर मौजूद थी लेकिन घटना के बाद वह कार लेकर वहां से चली गईं। पत्नी का बचाव करते हुए सिद्धू ने कहा, 'राजनीतिक लोग उंगलियां उठाएंगे लेकिन मेरी पत्नी उस क्षेत्र को अपनी पुण्यस्थली मानती हैं। उन्हें जैसे ही इस घटना का पता चला वो सीधे अस्पताल पहुंची। ये राजनैतिक उंगलियां उठाने का समय नहीं है।'

अमृतसर ट्रेन हादसे से जुड़ी सभी अपडेट पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए- Amritsar Train Accident Live Updates


सिद्धू ने कहा कि इस घटना पर आरोप-प्रत्यारोप का खेल नहीं खेला जा सकता। हालांकि इस घटना की मुख्य वजह पर टिप्पणी करने से उन्होंने कहा कि यह अभी जल्दबाजी होगी। गौरतलब है कि जहां यह हादसा हुआ वो नवजोत सिंह सिद्धू का संसदीय क्षेत्र रहा है और सिद्धू अभी यहां से व‍िधायक हैं। यहां देखें हादसे का वीडियो-

English summary :
Hundreds of people watching the scene of Ravana Dahan and celebrating Dussehra were run over by fast moving train in Amritsar, Punjab. 60 people were killed and more than 40 people were reported to be seriously injured in this fatal accident. Navjot Singh Sidhu, Minister of Local Government, Tourism, Cultural Affairs, and Museums of the State of Punjab has spoken on this fatal rail accident and defended of his wife Navjot Kaur Sidhu.


Web Title: Navjot Singh Sidhu Reactions on Amritsar Train Accident, Navjot Kaur Sidhu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे