Punjab Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर पूर्वी तो भगवंत मान ने धुरी से भरा पर्चा, दोनों नेताओं ने कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Published: January 29, 2022 02:04 PM2022-01-29T14:04:55+5:302022-01-29T14:10:47+5:30

पंजाब विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में पंजाब कांग्रेस प्रमुख और अमृतसर पूर्व से पार्टी के उम्मीदवार नवजोत सिंह सिद्धू ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। सिद्धू के अलावा आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने भी आज संगरूर ज़िले के धूरी से नामांकन दाखिल किया है।

Navjot Singh Sidhu and Bhagwant Mann files nomination for the Punjab Elections 2022 | Punjab Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर पूर्वी तो भगवंत मान ने धुरी से भरा पर्चा, दोनों नेताओं ने कही ये बात

Punjab Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर पूर्वी तो भगवंत मान ने धुरी से भरा पर्चा, दोनों नेताओं ने कही ये बात

Highlightsनवजोत सिंह सिद्धू ने आज अमृतसर पूर्वी से अपना पर्चा भर दिया है। आप के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने भी आज धूरी से नामांकन दाखिल किया। पंजाब विधानसभा की सभी 117 सीटों के लिए एक ही चरण में वोट पड़ेंगे।

अमृतसर: पंजाब कांग्रेस प्रमुख और अमृतसर पूर्व से पार्टी के उम्मीदवार नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं, नामांकन दाखिल करने के बाद सिद्धू ने कहा कि ये शहर (अमृतसर) गुंडागर्दी नहीं चाहता, लोकतंत्र को डंडा तंत्र बनाना नहीं चाहता। इस शहर का भरोसा कांग्रेस पर था, है और रहेगा। बता दें कि वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने शुक्रवार को हलका मजीठा और अमृतसर पूर्वी से अपना पर्चा भर दिया है। बता दें कि अमृतसर पूर्वी पंजाब की सबसे हॉट सीट बन चुकी है। 

वहीं, शुक्रवार को मजीठिया ने नामांकन भरने के बाद सिद्धू पर जमकर निशाना साधा था। ऐसे में उन्हें प्रेस कांफ्रेंस में कहते हुए देखा गया कि जो (सिद्धू) अपनी बहन-मां का नहीं हुआ, बाकियों का क्या होगा। दरअसल, मजीठिया सिद्धू की बहन सुमन तूर को लेकर पूछा गया था, जिसके बाद उन्होंने सिद्धू की बहन तूर की तरफ से चंडीगढ़ में की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कोई बयान देने से मना कर दिया। मगर आखिरी में बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि उनके (सिद्धू) बहन के साथ व्यक्तिगत मसले हो सकते हैं, लेकिन जो व्यक्ति अपनी बहन और मां का ना हो सका, वह बाकियों का क्या होगा।

वहीं, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने शनिवार को संगरूर ज़िले के धूरी से नामांकन दाखिल किया। ऐसे में अपना पर्चा भरने के बाद मान ने कहा कि आज मैंने नामांकन दायर किया है। मुझे उम्मीद है कि मुझे लोगों का प्यार मिलेगा। लोग बदलाव चाहते हैं।  बता दें कि पंजाब विधानसभा की सभी 117 सीटों के लिए एक ही चरण में वोट पड़ेंगे। पहले इसके लिए तारीख 14 फरवरी थी, लेकिन अब चुनाव आयोग ने इसे बढ़ाकर 20 फरवरी कर दिया है। वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी। 

Web Title: Navjot Singh Sidhu and Bhagwant Mann files nomination for the Punjab Elections 2022

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे