नवजोत सिंह सिद्धू और अमरिंदर सिंह के बीच विवाद बढ़ा, कांग्रेस ने मांगी रिपोर्ट, जानें पूरा मामला

By भाषा | Updated: May 22, 2019 06:05 IST2019-05-22T06:05:35+5:302019-05-22T06:05:35+5:30

कारागार मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी नवजोत सिंह सिद्धू की आलोचना करते हुये कहा कि चुनाव के समय ऐसे बयानों को जारी करना सीधे तौर पर बादल परिवार की मदद करना है।

Navjot Singh Sidhu and Amarinder Singh disputed congress leadership asked report | नवजोत सिंह सिद्धू और अमरिंदर सिंह के बीच विवाद बढ़ा, कांग्रेस ने मांगी रिपोर्ट, जानें पूरा मामला

नवजोत सिंह सिद्धू और अमरिंदर सिंह के बीच विवाद बढ़ा, कांग्रेस ने मांगी रिपोर्ट, जानें पूरा मामला

Highlights पंजाब के मंत्री संधू सिंह धर्मासोट ने सोमवार को कहा था कि अगर सिद्धू, अमरिंदर सिंह के साथ काम नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे देना चाहिये।अमरिंदर सिंह ने रविवार को सिद्धू पर आरोप लगाया था कि वह राज्य में कांग्रेस को ‘नुकसान’ पहुंचा रहे हैं और वह खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं।

 कांग्रेस की पंजाब के मामलों की प्रभारी आशा कुमारी ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और उनके मंत्रिमंडल सहयोगी नवजोत सिंह सिद्धू के मध्य चल रहे विवाद को लेकर पार्टी की राज्य इकाई से रिपोर्ट तलब की है। पार्टी के कई नेता सिंह का समर्थन कर रहे हैं और सिद्धू को अपनी ही पार्टी के नेताओं के सवालों का सामना करना पड़ रहा है। सिद्धू ने चुनाव प्रचार के समय सवाल किया था कि बादल परिवार के खिलाफ प्राथमिकी क्यों दर्ज नहीं की गई है। वह 2015 में सत्तारूढ़ बादल सरकार के समय एक धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी को लेकर अपनी बात कह रहे थे।

कांग्रेस की पंजाब के मामलों की प्रभारी आशा कुमारी ने पीटीआई-भाषा को फोन पर बताया, ‘‘हम प्रत्येक घटना पर रिपोर्ट मंगाते हैं और इस मामले में भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी से रिपोर्ट मांगी गई है।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी के पंजाब इकाई के प्रभारी सुनील जाखड़ चुनाव परिणाम आने के बाद इस पर रिपोर्ट सौंपेंगे। जाखड़ स्वयं गुरूदासपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। अमरिंदर सिंह ने रविवार को सिद्धू पर आरोप लगाया था कि वह राज्य में कांग्रेस को ‘नुकसान’ पहुंचा रहे हैं और वह खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं।

इस बीच कांग्रेस में सिंह के प्रति नेताओं का समर्थन बढ़ रहा है। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि अमरिंदर सिंह पंजाब के निर्विवाद नेता हैं। उनके व्यक्तित्व के अनेक पक्ष हैं।’’ कारागार मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी सिद्धू की आलोचना करते हुये कहा कि चुनाव के समय ऐसे बयानों को जारी करना सीधे तौर पर बादल परिवार की मदद करना है। केंद्रीय मंत्री और अमृतसर से भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट करते हुये कहा कि अंदर दबा मामला अब सतह पर आ गया है। पंजाब के मंत्री संधू सिंह धर्मासोट ने सोमवार को कहा था कि अगर सिद्धू, अमरिंदर सिंह के साथ काम नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे देना चाहिये। 

Web Title: Navjot Singh Sidhu and Amarinder Singh disputed congress leadership asked report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे