पुणे में युवती के आत्महत्या करने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने महाराष्ट्र पुलिस को पत्र लिखा

By भाषा | Updated: February 14, 2021 00:01 IST2021-02-14T00:01:26+5:302021-02-14T00:01:26+5:30

National Women's Commission wrote a letter to Maharashtra Police regarding the suicide of a woman in Pune | पुणे में युवती के आत्महत्या करने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने महाराष्ट्र पुलिस को पत्र लिखा

पुणे में युवती के आत्महत्या करने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने महाराष्ट्र पुलिस को पत्र लिखा

पुणे, 13 फरवरी महाराष्ट्र के पुणे में 23 साल की एक युवती द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या करने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने महाराष्ट्र पुलिस को उचित कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मृतका बीड जिले की रहने वाली थी और हडपसर में आठ फरवरी को एक इमारत से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई थी।

विपक्षी दल भाजपा का कहना है कि उक्त युवती ने आत्महत्या की और राज्य के वन मंत्री संजय राठौड़ का इससे संबंध है।

पुलिस उपायुक्त नम्रता पाटिल ने कहा, “हमें राष्ट्रीय महिला आयोग से पत्र मिला है और हम उसका जवाब देंगे।”

आयोग ने ट्वीट किया, “अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस मामले में उचित कार्रवाई करने के लिए महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा।”

इस बीच वनवाड़ी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यदि जांच के दौरान जरूरत पड़ेगी तो मृतका के दोस्तों से फिर पूछताछ की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National Women's Commission wrote a letter to Maharashtra Police regarding the suicide of a woman in Pune

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे