Ayodhya Verdict: अयोध्या फैसले पर लिखे लेख ‘Why a devout Hindu...’ पर नेशनल हेरल्ड ने मांगी माफी

By स्वाति सिंह | Published: November 10, 2019 07:27 PM2019-11-10T19:27:00+5:302019-11-10T19:33:01+5:30

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नेशनल हेरल्ड में प्रकाशित लेख को लेकर नेशनल हेरल्ड ने माफी मांगी है। लिखा है कि अगर इससे किसी व्यक्ति या समूह की भावनाओं को ठेस पहुंचती है तो हम उसके लिए माफी मांगते हैं।

national-herald apologise-for-the-article ‘Why a devout Hindu...’ writing that hurt anyone or any group’s sentiments | Ayodhya Verdict: अयोध्या फैसले पर लिखे लेख ‘Why a devout Hindu...’ पर नेशनल हेरल्ड ने मांगी माफी

नेशनल हेरल्ड ने लिखा था कि यह फैसला हमें पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की याद दिलाता है। 

Highlightsनेशनल हेरल्ड ने अपने लिखे लेख को लेकर माफी मांग ली है। हेरल्ड ने लिखा था कि यह फैसला हमें पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की याद दिलाता है। 

अयोध्या फैसले को लेकर नेशनल हेरल्ड ने अपने लिखे लेख को लेकर माफी मांग ली है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या मामले में फैसले के बाद नेशनल हेरल्ड ने लिखा था कि यह फैसला हमें पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की याद दिलाता है। 

नेशनल हेरल्ड ने लिखा 'अगर हमारे लिखे आर्टिकल 'Why a devout Hindu will never pray at the Ram Temple in Ayodhya' से किसी व्यक्ति या समूह की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो हम उसके लिए माफी मांगते हैं। हमारा इरादा यह बिल्कुल नहीं था। इस आर्टिकल में लिखी गई भावनाएं लेखक की व्यक्तिगत भावनाएं थी। इसका नेशनल हेरल्ड से कोई लेना-देना नहीं है।'

शीर्ष अदालत के फैसले पर नेशनल हेरल्ड में प्रकाशित प्रतिक्रिया को लेकर कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग की। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, 'करतारपुर कॉरिडोर और राम जन्मभूमि को लेकर कांग्रेस का जैसा रवैया रहा है, वो आज हमारे सामने उजागर हुआ है ।' भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अगर जान से कोई मारने का काम करता है तो ये पाकिस्तान करता है। हम मांग करते हैं कि सोनिया गांधी जी देश से क्षमा मांगे। ’’ 

पात्रा ने कहा कि भारत के उच्चतम न्यायालय और भारत की न्याय प्रणाली से अच्छी न्याय प्रणाली पूरे विश्व में नहीं है और उस न्याय प्रणाली पर सवाल उठाने का काम कांग्रेस के मुखपत्र नेशनल हेरल्ड ने शर्मनाक तरीके से किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि नेशनल हेरल्ड जिस तरह शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है, वह निंदनीय है। भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि चाहे नवजोत सिंह सिद्धू हों या नेशनल हेराल्ड, वो बार-बार हिंदुस्तान के खिलाफ और कहीं न कहीं पाकिस्तान के पक्ष में बोलते आ रहे है। उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते है कि कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा इसके लिए माफी मांगे।’’ 

Web Title: national-herald apologise-for-the-article ‘Why a devout Hindu...’ writing that hurt anyone or any group’s sentiments

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे