लाइव न्यूज़ :

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता त्रिलोचन वजीर का शव पश्चिमी दिल्ली के एक फ्लैट में मिला

By भाषा | Updated: September 9, 2021 21:49 IST

Open in App

नयी दिल्ली, नौ सितंबर जम्मू-कश्मीर विधान परिषद के पूर्व सदस्य और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता त्रिलोचन सिंह वजीर का शव बृहस्पतिवार को पश्चिमी दिल्ली के मोतीनगर स्थित एक फ्लैट से मिला है।

अधिकारियों ने बताया कि इस बाबत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी चिन्मॉय बिस्वाल ने बताया कि मामले को अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिया गया है और विशेष प्रकोष्ठ जांच में उनकी मदद करेगा।

पुलिस ने बताया कि 67 वर्षीय वजीर का शव बसई दारापुर इलाके में फ्लैट के वॉशरूम में आंशिक रूप से सड़ी-गली अवस्था में मिला है। उनके सिर पर प्लास्टिक लपेटा गया था। उनकी जान-पहचान वाले हरप्रीत सिंह (31) ने यह फ्लैट किराये पर लिया था।

पुलिस ने बताया कि वजीर दो सितंबर को दिल्ली आए थे और तब से हरप्रीत सिंह और उसके दोस्त हरमित सिंह के साथ रह रहे थे। हरप्रित और हरमित दोनों फरार हैं और उनका पता लगाने के लिए कई दलों का गठन किया गया है। पुलिस के मुताबिक, उनके कॉल विवरण रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है और उनके छुपने की संभावित जगहों पर छापे मारे जा रहे हैं।

वजीर के भाई ने दावा किया कि जम्मू निवासी वजीर को अपने परिवार से मिलने के लिए दो सितंबर को कनाडा के लिए उड़ान लेनी थी। जब कई दिनों तक उनकी कोई खबर नहीं मिली तो उनके परिवार ने जम्मू पुलिस को सूचित किया जिसने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया।

दिल्ली पुलिस को बृहस्पतिवार को मोती नगर में एक फ्लैट से बदबू आने की शिकायत भी मिली थी। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने दरवाजा खोला और शौचालय में एक शव को आंशिक रूप से सड़ी-गली अवस्था में पाया।

पश्चिमी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) उर्विजा गोयल ने बताया, ‘‘मोती नगर थाने को एक शव बरामद होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची हमारी टीम को एक शव सड़ी-गली अवस्था में मिला जिसकी पहचान त्रिलोचन सिंह वजीर के रूप में उनके एक जानकार ने की।’’

उन्होंने बताया कि शरीर पर चोटों की असल वजह का पता केवल पोस्टमार्टम के बाद ही लग पाएगा जिसके लिए डॉक्टरों का एक बोर्ड गठित किया गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि पीड़ित के परिवार के सदस्यों ने वजीर के बारे में पता करने के लिए हरप्रित को फोन किया तो उसने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता दो सितंबर को कनाडा रवाना हो गए थे और फ्रैंकफुर्ट में कोविड से संक्रमित होने के बाद पृथक-वास में हैं। इस पर परिवार को शक हुआ और उन्होंने जम्मू में अपने रिश्तेदारों से संपर्क किया।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने अपने सहयोगी की मौत पर शोक जताया है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेरे सहयोगी, विधान परिषद के पूर्व सदस्य सरदार टी. एस. वजीर की अचानक हुई मौत की खबर सुनकर मैं सदमे में हूं। अभी कुछ दिन पहले जम्मू में हम साथ थे, उस वक्त एहसास नहीं हुआ कि मैं आखिरी बार उनसे मिल रहा हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’’

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मंजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट किया, ‘‘शिक्षक जैसे परम मित्र एस. त्रिलोचन सिंह वजीर की दिल्ली में हत्या से बहुत सदमे में हूं। जिला गुरुद्वारा प्रबंधक बोर्ड, जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने मूल्यवान सेवा दी है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। वाहेगुरु उनकी आत्मा को शांति दे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारनवंबर 2025 में बैंक आवास ऋण 9 लाख करोड़ रुपये के पार, एसबीआई की उम्मीद-चालू वित्त वर्ष में कुल ऋण वृद्धि 14 प्रतिशत रहेगी

क्राइम अलर्टदाहिने जांघ पर धारदार हथियार से हमला कर 22 वर्षीय युवक की हत्या, कई घाव और तीन चोटों की पुष्टि, आखिर किसने ली जान

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव

भारतदिल्ली-एनसीआर में जहरीले स्मॉग की चादर, कई इलाकों में एयर क्वालिटी बहुत खराब, देखिए लिस्ट

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार

भारतसिकुड़ता नागपुर विधानसभा सत्र और भंग होतीं अपेक्षाएं!