Narendra Modi Oath-Taking Ceremony: नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार ली प्रधानमंत्री की शपथ, नेहरू के इस रिकॉर्ड की बराबरी

By मनाली रस्तोगी | Updated: June 9, 2024 19:27 IST2024-06-09T19:24:22+5:302024-06-09T19:27:58+5:30

नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के बने हैं। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को पीएम पद की शपथ दिलाई। मोदी के अलावा राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस जयशंकर और निर्मला सीतारमण ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

Narendra Modi took oath as Prime Minister for the third consecutive time, equaling this record of Jawaharlal Nehru | Narendra Modi Oath-Taking Ceremony: नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार ली प्रधानमंत्री की शपथ, नेहरू के इस रिकॉर्ड की बराबरी

Photo Credit: ANI

Highlightsनरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के बने हैं।राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को पीएम पद की शपथ दिलाई।तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने वाले मोदी भारत के दूसरे प्रधानमंत्री हैं।

नई दिल्ली:नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के बने हैं। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को पीएम पद की शपथ दिलाई। मोदी के अलावा राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस जयशंकर और निर्मला सीतारमण ने भी मंत्री पद की शपथ ली। तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने वाले मोदी भारत के दूसरे प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने ऐसा कीर्तिमान बनाया था।

नरेंद्र मोदी लगातार 2014, 2019 और 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने में सफल रहे, वहीं जवाहर लाल नेहरू ने 1952, 1957 और 1962 का लोकसभा चुनाव जीता था। अब रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर नरेंद्र मोदी ने प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बराबरी कर ली है। 

वहीं, मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की बात करें तो इस बार मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की खातिर मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे रविवार को नई दिल्ली पहुंचे। बांग्लादेश की राष्ट्रपति शेख हसीना और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ शनिवार को दिल्ली पहुंचे।

हसीना, अफीफ, मुइज्जू, जगन्नाथ और तोबगे के अलावा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले अन्य नेताओं में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड', श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे शामिल हैं। 

क्षेत्रीय समूह दक्षेस (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) देशों के नेताओं ने मोदी के पहले शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया था, जब उन्होंने भाजपा की भारी चुनावी जीत के बाद प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था। मोदी जब 2019 में लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने तो उनके शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक देशों के नेताओं ने भाग लिया था।

Web Title: Narendra Modi took oath as Prime Minister for the third consecutive time, equaling this record of Jawaharlal Nehru

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे