BJP National Convention 2024: पीएम मोदी ने रखी पहली शर्त '370 का आंकड़ा पार करना ही होगा'
By धीरज मिश्रा | Published: February 18, 2024 02:40 PM2024-02-18T14:40:12+5:302024-02-18T14:49:05+5:30
BJP National Convention 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अगर एनडीए को 400 का आंकड़ा पार करना है तो भाजपा को 370 का मील का पत्थर पार करना ही होगा। उन्होंने कहा कि एक ही शर्त है सरकार में भाजपा की दोबारा और दमदार वापसी।

Photo credit twitter
BJP National Convention 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अगर एनडीए को 400 का आंकड़ा पार करना है तो भाजपा को 370 का मील का पत्थर पार करना ही होगा। उन्होंने कहा कि एक ही शर्त है सरकार में भाजपा की दोबारा और दमदार वापसी। उन्होंने कहा कि अब तो विपक्ष के नेता भी एनडीए सरकार 400 पार के नारे लगा रहे हैं।
#WATCH | Delhi: At the BJP National Convention 2024, PM Narendra Modi says, "...Today, the opposition leaders are also raising slogans of 'NDA sarkar 400 paar'. To take NDA to 400, BJP will have to cross the mark of 370 (seats)..." pic.twitter.com/tkrCt1m5bq
— ANI (@ANI) February 18, 2024
पीएम मोदी ने यह बातें दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन संबोधन के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि यहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का मैं अभिनंदन करता हूं। भाजपा का कार्यकर्ता साल के हर दिन देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है।
लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नया उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास, नए जोश के साथ काम करने का है। उन्होंने कहा कि हम राजनीति के लिए नहीं राष्ट्रनीति के लिए निकले हैं। जिन लोगों को किसी ने नहीं पूछा, हमने उन्हें सिर्फ पूछा ही नहीं बल्कि उन्हें पूजा भी है। मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में महज अब कुछ ही दिन बाकी हैं और ऐसे में भाजपा के इस दो दिवसीय अधिवेशन में पीएम मोदी का संबोधन भाजपा का मनोबल बढ़ाने का काम करेगा।
#WATCH | Delhi: At the BJP National Convention 2024, PM Narendra Modi says, "We showed courage to solve the works that had been pending for decades. By building Ram temple in Ayodhya, we ended the wait of 5 centuries..." pic.twitter.com/BeBaRr6bow
— ANI (@ANI) February 18, 2024
10 साल दुर्गामी निर्णयों के नाम है
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान बीते 10 वर्ष के बारे में बताया कि कैसे इन सालों में साहसी फैसलों और दुर्गामी निर्णयों के नाम रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कर हमने 5 सदियों का इंतजार समाप्त किया है। 7 दशक बाद देश को अनुच्छेद 370 से मुक्ति मिली है। 4 दशक बाद वन रैंक, वन पेंशन की मांग पूरी हुई है, 3 दशक बाद देश को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति मिली है। 3 दशक बाद लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओं को आरक्षण मिला है।