BJP National Convention 2024: पीएम मोदी ने रखी पहली शर्त '370 का आंकड़ा पार करना ही होगा'

By धीरज मिश्रा | Published: February 18, 2024 02:40 PM2024-02-18T14:40:12+5:302024-02-18T14:49:05+5:30

BJP National Convention 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अगर एनडीए को 400 का आंकड़ा पार करना है तो भाजपा को 370 का मील का पत्थर पार करना ही होगा। उन्होंने कहा कि एक ही शर्त है सरकार में भाजपा की दोबारा और दमदार वापसी।

Narendra Modi said BJP will have to cross the mark of 370 seats BJP National Convention 2024 delhi | BJP National Convention 2024: पीएम मोदी ने रखी पहली शर्त '370 का आंकड़ा पार करना ही होगा'

Photo credit twitter

Highlightsपीएम मोदी ने भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन को किया संबोधित 400 का आंकड़ा पार करना है तो भाजपा को 370 का मील का पत्थर पार करना ही होगाअब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नया उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास, नए जोश के साथ काम करने का है

BJP National Convention 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अगर एनडीए को 400 का आंकड़ा पार करना है तो भाजपा को 370 का मील का पत्थर पार करना ही होगा। उन्होंने कहा कि एक ही शर्त है सरकार में भाजपा की दोबारा और दमदार वापसी। उन्होंने कहा कि अब तो विपक्ष के नेता भी एनडीए सरकार 400 पार के नारे लगा रहे हैं।

पीएम मोदी ने यह बातें दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन संबोधन के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि यहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का मैं अभिनंदन करता हूं। भाजपा का कार्यकर्ता साल के हर दिन देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है।

लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नया उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास, नए जोश के साथ काम करने का है। उन्होंने कहा कि हम राजनीति के लिए नहीं राष्ट्रनीति के लिए निकले हैं। जिन लोगों को किसी ने नहीं पूछा, हमने उन्हें सिर्फ पूछा ही नहीं बल्कि उन्हें पूजा भी है। मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में महज अब कुछ ही दिन बाकी हैं और ऐसे में भाजपा के इस दो दिवसीय अधिवेशन में पीएम मोदी का संबोधन भाजपा का मनोबल बढ़ाने का काम करेगा। 

10 साल दुर्गामी निर्णयों के नाम है

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान बीते 10 वर्ष के बारे में बताया कि कैसे इन सालों में साहसी फैसलों और दुर्गामी निर्णयों के नाम रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कर हमने 5 सदियों का इंतजार समाप्त किया है। 7 दशक बाद देश को अनुच्छेद 370 से मुक्ति मिली है। 4 दशक बाद वन रैंक, वन पेंशन की मांग पूरी हुई है, 3 दशक बाद देश को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति मिली है। 3 दशक बाद लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओं को आरक्षण मिला है।

Web Title: Narendra Modi said BJP will have to cross the mark of 370 seats BJP National Convention 2024 delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे