लाइव न्यूज़ :

चीनी कंपनियों के FDI प्रस्ताव को एक बार फिर से मिलेगी मोदी सरकार की मंजूरी, निवेश बढ़ाने के लिए लिया गया फैसला

By अनुराग आनंद | Updated: February 22, 2021 14:40 IST

पिछले साल अप्रैल में बॉर्डर पर बढ़े तनाव के बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा था कि भारत के साथ सीमा साझा करने वाले देशों के विदेशी निवेश को अब संबंधित सरकारी विभाग के अलावा केंद्र सरकार की मंजूरी की भी आवश्यकता होगी। 

Open in App
ठळक मुद्देइस प्रक्रिया को आसान बनाने के प्रयास में केंद्र ने एक समन्वय समिति का गठन किया है।इस समिति में गृह, विदेश, वाणिज्य विभाग के अलावा उद्योग मंत्रालय और नीति आयोग के अधिकारी शामिल हैं।अप्रैल 2020 से अब तक चीन की ओर से करीब 12,000 करोड़ रुपये से अधिक के प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के प्रस्ताव मिले हैं।

नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कथित रूप से चीन से आने वाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्तावों को मंजूरी देने की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू करने का फैसला किया है। सीमा पर दोनों देशों की सेना के बीच तनाव के कम होने पर सरकार ने यह अहम फैसला लिया है।

टाइम्स नाऊ के रिपोर्ट मुताबिक, पिछले साल अप्रैल में दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने यह निर्देश जारी कर सरकारी विभागों से कहा था कि चीन समेत देश के सीमा से लगे सभी देशों के निवेश संबंधी किसी भी मामले में फैसले लेने से पहले सरकार को जानकारी देना अनिवार्य है। 

चीनी निवेश के प्रस्ताव पर 'केस-बाय-केस' विचार करने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार फैसला लेगी-

सरकार के इस निर्देश के बाद से ही चीनी निवेश के प्रस्तावों पर विचार नहीं किया जा रहा था। सरकार के विदेश मंत्री ने भी कई बार बयान दिया था कि सीमा की हालात को सही किए बिना बाकी आर्थिक या दूसरे क्षेत्र में संबंधों को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है।  

अब सरकार ने कहा है कि हर चीनी निवेश के प्रस्ताव के बारे में 'केस-बाय-केस' विचार करने के बाद फैसला लेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ हफ्तों में योजनाओं को मंजूरी दी गई थी, हालांकि यह अभी तक "छोटे मामलों" तक ही सीमित है। सूत्रों ने आगे स्पष्ट किया कि गहन जांच के बाद ही सरकार चीन के बड़े निवेश प्रस्तावों पर निर्णय लेगी।

भारत सरकार ने इस प्रक्रिया के लिए एक समन्वय समिति का गठन किया है

इस प्रक्रिया को आसान बनाने के प्रयास में केंद्र ने एक समन्वय समिति का गठन किया है। इस समिति में गृह, विदेशी और वाणिज्य विभाग के अलावा उद्योग मंत्रालय और  NITI Aayog के बड़े अधिकारी शामिल हैं।

सरकार ने साफ किया है कि यह समिति हर मामलों को देखने के बजाय बड़े निवेश के मामलों में विचार करेगी। विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की तरह यह समिति विदेशी निवेश के हर मामलों पर विचार नहीं करेगी बल्कि कुछ मामलों के फाइल ही यहां जाएंगे।

चीन की ओर से करीब 12,000 करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव मिले हैं-

अक्टूबर में भारत सरकार ने सभी चीनी विदेशी निवेश प्रस्तावों पर विचार करने व लागू करने के लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी को गैर-विवादास्पद निवेश के प्रस्ताव पर विचार करने के बाद फैसला करने के लिए कहा गया था।

न्यूज 18 के मुताबिक, केंद्र सरकार को अप्रैल 2020 से अब तक चीन की ओर से करीब 12,000 करोड़ रुपये से अधिक के प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के प्रस्ताव मिले हैं। अब दोनों देशों की सीमाओं पर तनावपूर्ण हालात में कुछ सुधार होता दिख रहा है। ऐसे में सरकार इन प्रस्तावों पर फैसला लेकर देश में निवेश को बढ़ावा देना चाह रही है।

टॅग्स :चीनभारतनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट