लाइव न्यूज़ :

मोदी सरकार ने देश में कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसमिशन को सख्ती से किया इनकार, तो WHO ने अपनी गलती मानते हुए ये कहा

By अनुराग आनंद | Updated: April 10, 2020 16:30 IST

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि भारत में ऐसे कई केस हैं, जो कम्युनिटी के माध्यम से फैले हैं। लेकिन, अभी भारत में समाजिक स्तर पर यह बीमारी नहीं फैल रहा है। 

Open in App
ठळक मुद्देकम्युनिटी ट्रांसमिशन उस स्थिति को कहा जाता है, जब कोरोनावायरस के मामले बढ़ते चले जाएं और संक्रमण के स्रोत को तलाशना मुश्किल हो जाए।पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसफर शुरू हो गया है।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के तीसरे स्टेज में जाने की बात अपनी सिचुएशन रिपोर्ट में कहने के बाद अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपनी गलती मान ली है। दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन के इस रिपोर्ट को भारत ने मानने से सख्ती से इनकार कर दिया था। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इस बात को मानने से इनकार किया कि भारत में यह रोग तीसरे स्टेज, यानी कम्युनिटी ट्रांसमिशन तक पहुंचा है।  

इसके बाद इस मामले में  एनडीटीवी से बात करते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि हमारी गलती थी, जिसे हमने अपने रिपोर्ट में सही कर दिया है। इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि भारत में ऐसे कई केस हैं, जो कम्युनिटी के माध्यम से फैले हैं। लेकिन, अभी भारत में समाजिक स्तर पर यह बीमारी नहीं फैल रहा है। 

बता दें कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन उस स्थिति को कहा जाता है, जब कोरोनावायरस के मामले बढ़ते चले जाएं और संक्रमण के स्रोत को तलाशना मुश्किल हो जाए। भारत में फिलहाल (शुक्रवार सुबह तक) 6,412 पुष्ट मामले हैं, जिनमें से 199 की मौत हो चुकी है।

वहीं, आज पंजाब के सीएम पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसफर शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, 'अब चिंता की बात ये है कि हम एक ऐसे मुकाम पर हैं, जहां ऐसे लोग भी संक्रमित हुए हैं जिनका कोई यात्रा का इतिहास नहीं है। मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना के जो 27 मामले सामने आए हैं उनमें से अधिकतर कम्युनिटी ट्रांसफर के मामले हैं। उनका कोई यात्रा इतिहास नहीं है और यही हमारी चिंता है।

सीएम ने कहा कि यही कारण है कि हमें लॉकडाउन को बढ़ाने के लिए बहुत सोच-समझकर कदम उठा रहे हैं। किसानों को खेत में जाना होगा, हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि जब वे मंडी में जाएं तो सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रहे, इसलिए हमने मंडियों की संख्या बढ़ाई है। पुलिस और गार्ड ध्यान देंगे कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन हो।

इसके साथ ही पंजाब के सीएम ने कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों और चिकित्सा चिकित्सकों द्वारा जो आंकड़े मुझे दिए गए हैं, उसमें बताया गया है कि भारत के 80-85% लोग संक्रमित हो सकते हैं, यदि ये आंकड़े सही हैं तो वे भयावह आंकड़े हैं। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि पंजाब में सितंबर के मध्य तक 58 प्रतिशत आबादी कोरोना से संक्रमित हो सकती है।  

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियावर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशननरेंद्र मोदीअमरिंदर सिंह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारतPutin India Visit: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...!

भारत अधिक खबरें

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए