मोदी सरकार ने NSA अजीत डोभाल का कार्यकाल बढ़ाया, कैबिनेट मंत्री का भी दिया दर्जा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 3, 2019 03:10 PM2019-06-03T15:10:17+5:302019-06-03T15:14:40+5:30

डोभाल को 2014 में भारत के पांचवें एनएसए के तौर पर नियुक्त किया गया था। पिछले साल अक्टूबर में डोभाल को स्ट्रेटेजिक पॉलिसी ग्रुप (एसपीजी) का चेयरमैन भी नियुक्त किया गया था।

narendra modi government reappointed Ajit Doval as nsa gives cabinet rank | मोदी सरकार ने NSA अजीत डोभाल का कार्यकाल बढ़ाया, कैबिनेट मंत्री का भी दिया दर्जा

मोदी सरकार ने NSA अजीत डोभाल का कार्यकाल बढ़ाया, कैबिनेट मंत्री का भी दिया दर्जा

Highlightsनरेंद्र मोदी सरकार ने अजीत डोभाल को दोबारा नियुक्त किया एनएसएडोभाल को कैबिनेट मंत्री का भी दिया गया दर्जा, अगले पांच साल तक पद पर बने रहेंगे

अजीत डोभाल को फिर से एक बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नियुक्त किया गया है। साथ ही नरेंद्र मोदी की सरकार ने बड़ा कदम उठाते गुए उन्हें केंद्रीय कैबिनेट मंत्री का भी दर्जा दे दिया गया। डोभाल पिछली एनडीए सरकार में भी सुरक्षा सलाहकार रहे थे। सरकार की ओर से डोभाल की नियुक्ति पांच सालों के लिए की गई है।

डोभाल को 2014 में भारत के पांचवें एनएसए के तौर पर नियुक्त किया गया था। उन्होंने इराक एक अस्पताल से 46 भारतीय नर्सो को बाहर निकालने में बड़ी भूमिका निभाई। साथ ही डोकलाम मुद्दे पर भारत और चीन के बीच तनातनी को खत्म कराने में भी डोभाल की भूमिका अहम रही। डोभाल के अलावा तत्कालिक विदेश सचिव और अब विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन में भारत के राजदूत रहे विजय केशव गोखले की भी बड़ी भूमिका थी।

पिछले साल अक्टूबर में डोभाल को स्ट्रेटेजिक पॉलिसी ग्रुप (एसपीजी) का चेयरमैन भी नियुक्त किया गया था। एसपीजी दरअसल राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के तीन चरण वाले संरचना का पहला चरण है। यह कहा जाता है डोभाल ने बालाकोट एयर स्ट्राइक और विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान के पाकिस्तान से छुड़ाने में भी अहम भूमिका निभाई थी।

Web Title: narendra modi government reappointed Ajit Doval as nsa gives cabinet rank

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे