नरेंद्र मोदी सरकार ने बढ़ाई बेसिक कस्टम ड्यूटी, आज से महँगे हो जाएंगे ये 19 आइटम

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 26, 2018 08:04 PM2018-09-26T20:04:42+5:302018-09-27T00:24:15+5:30

सरकार जिन चीजों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी बढ़ा रही है उनमें, एसी, वाशिंग-मशीन, छोटे फ्रिज, जूते, स्पीकर, कार के टायर, बाथ शॉवर, किचेन का सामान, घरेलू सामान, प्लास्टिक के सामान, सूटकेट, ब्रिफकेस इत्यादि शामिल हैं। 

narendra modi government raised basic custom duty on 19 items will become costly since mid night | नरेंद्र मोदी सरकार ने बढ़ाई बेसिक कस्टम ड्यूटी, आज से महँगे हो जाएंगे ये 19 आइटम

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

नई दिल्ली, 26 सितंबर: नरेंद्र मोदी सरकार ने बुधवार आधी रात से एसी, वाशिंग-मशीन, फ्रिज जैसी डेढ़ दर्जन से ज्यादा वस्तुओं पर बेसिक कस्टम ड्यूटी बढ़ाने की घोषणा की है।

केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद आज आधी रात के बाद से इन डेढ़ दर्जन चीजों के दाम बढ़ जाएंगे।

सरकार जिन चीजों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी बढ़ा रही है उनमें, एसी, वाशिंग-मशीन, 10 किलो से कम क्षमता वाला फ्रिज, जूते, स्पीकर, कार के टायर, गैर-कारोबारी हीरे, रंगे हुए नगीने, बेसिन, सोने और चांंदी की परत वाले बर्तन, बाथ शॉवर, किचेन का सामान, घरेलू सामान, प्लास्टिक के सामान, सूटकेट, ब्रिफकेस इत्यादि शामिल हैं। 

इन सभी चीजों के दाम 26 सितंबर की रात 12 बजे से बढ़ जाएंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार केंद्र सरकार ने कुछ वस्तुओं के आयात पर लगाम लगाने के लिए ये फैसला लिया है। 

एएनआई के अनुसार मोदी सरकार ने यह फैसला चालू खाते का घाटा (CAD) कम करने के लिए ये फैसला लिया है।

मोदी सरकार जिन वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा रही है वित्त वर्ष 2017-18 में उनका आयात मूल्य करीब 86 हजार करोड़ रुपये रहा था।

महँगाई के लिए निशाने पर मोदी सरकार

नरेंद्र मोदी सरकार पिछले कुछ समय से महँगाी को लेकर विपक्ष और सोशल मीडिया के निशाने पर है।

पिछले कुछ महीनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने महँगाई के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। देश के कई महानगरों में पेट्रोल की कीमत 85 रुपये के पार चली गयी और डीजल की 70 रुपये के पार।

दूसरी तरफ डॉलर के मुकाबले रुपये ऐतिहासिक निचले स्तर तक पहुँच गया था। आजाद भारत के इतिहास में पहली बार डॉलर के मुकाबले रुपये 72 रुपये की विनिमय दर पहुँचा।

मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और रुपये के अवमूल्यन के लिए बाहरी कारकों को जिम्मेदार बताती है।

हालाँकि विपक्ष पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के तहत न लाए जाने को इनके महँगे होने की वजह बताता है।

हालाँकि बीते पखवाड़े राजस्थान, आंध्र प्रदेस और केरल जैसे राज्यों ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स कम किये है जिससे जनता को थोड़ी राहत जरूर मिली है।



 

Web Title: narendra modi government raised basic custom duty on 19 items will become costly since mid night

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे