बिहार: कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन, पीएम मोदी का लालू पर तंज, कहा- 'जिनके पास रेल मंत्रालय था, उन्हें बिहार की चिंता नहीं थी'

By विनीत कुमार | Published: September 18, 2020 01:14 PM2020-09-18T13:14:37+5:302020-09-18T13:14:37+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोसी रेल महासेतु को राष्ट्र को समर्पित किया और इस अवसर पर बिहार के रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए 12 रेल परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया।

Narendra Modi dedicates Kosi Rail Mega Bridge to the nation attacks lalu prasad | बिहार: कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन, पीएम मोदी का लालू पर तंज, कहा- 'जिनके पास रेल मंत्रालय था, उन्हें बिहार की चिंता नहीं थी'

पीएम मोदी ने किया कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन (फोटो- एएनआई)

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी ने कोसी रेल महासेतु को राष्ट्र को समर्पित किया, कई अन्य परियोजनाओं का शुभारंभवीडियो कांफ्रेस से आयोजित इस समारोह में नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी रहे मौजूद

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने शुक्रवार को राज्य को एक और बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने मिथिलांचल को जोड़ने वाले कोसी रेल महासेतु का उदघाटन किया। पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि रेल संपर्क के क्षेत्र में ये इतिहास रचे जाना जैसा है। पीएम ने कहा कि इससे पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लोगों को इससे लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने साथ ही बिहार में नई रेल लाइनों और विद्युतीकरण परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। साथ ही कुछ नई ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई। इस कार्यक्रम के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। कोसी महासेतु के उद्घाटन मौके पर नीतीश कुमार ने कहा- 'अटल जी ने रखी थी नींव, अब सपना पूरा हुआ।'   

लालू यादव पर पीएम मोदी का तंज

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए लालू प्रसाद पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार जाने के बाद इस प्रोजेक्ट की रफ्तार में कमी आई। उन्होंने कहा कि अगर दूसरी सरकारों को बिहार के लोगों की फिक्र होती और जो लोग तब रेल मंत्री थे उन्हें चिंता होती तो काम पहले ही हो जाता। पीएम ने आगे कहा- 'अगर दृढ़ निश्चय हो और नीतीश जैसा साथी हो तो सबकुछ संभव है।'

वहीं, पीयूष गोयल ने इस मौके पर कहा, प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी को बिहार की विशेष चिंता रही है और यहां के चौमुखी विकास के लिये उन्होंने भागीरथ कार्य किये हैं। उन्होंने कहा, ‘आज का दिन बिहार के स्वर्णिम इतिहास में महत्वपूर्ण अध्याय साबित होने वाला है। 1934 के भूकंप ने बिहार के कोसी क्षेत्र को मिथिलांचल से अलग कर दिया, जिस बिहार को भूकंप ने बांट दिया, उसी को प्रधानमंत्री मोदी के अथक प्रयासों से फिर जोड़ा जा रहा है।’

इन परियोजनाओं का हुआ उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने जिन परियोजाओं का शुभारंभ किया उनमें किउल नदी पर एक नया रेल पुल, दो नई रेल लाइनें, पांच विद्युतीकरण परियोजनाएं, एक विद्युत लोकोमोटिव शेड और बाढ़-बख्तियारपुर के बीच तीसरी नई लाइन परियोजना शामिल हैं।

इनके अलावा प्रधानमंत्री ने दो नई लाइन परियोजनाओं हाजीपुर-घोसवार-वैशाली और इस्लामपुर-नातेशर का भी उदघाटन किया। 

उन्होंने करनौती-बख्तियारपुर संपर्क बाईपास और बाढ़-बख्तियारपुर के बीच तीसरी लाइन का भी उद्घाटन किया। पिछले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री ने बिहार को दर्जन भर से अधिक परियोजनाओं का सौगात दिया है। बिहार में अक्टूबर-नवम्बर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। निर्वाचन आयोग कभी भी राज्य में चुनाव की घोषणा कर सकता है। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Narendra Modi dedicates Kosi Rail Mega Bridge to the nation attacks lalu prasad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे