नारायणसामी ने भारतीय मछुआरों की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री से कदम उठाने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: January 23, 2021 18:39 IST2021-01-23T18:39:44+5:302021-01-23T18:39:44+5:30

Narayanasamy urges Prime Minister to take steps to protect Indian fishermen | नारायणसामी ने भारतीय मछुआरों की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री से कदम उठाने का आग्रह किया

नारायणसामी ने भारतीय मछुआरों की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री से कदम उठाने का आग्रह किया

पुडुचेरी, 23 जनवरी पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भारतीय मछुआरों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने का शनिवार को आग्रह किया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायणसामी ने श्रीलंकाई नौसेना और तटरक्षक बल के हमलों का सामना कर रहे भारतीय मछुआरों की सुरक्षा के बारे में प्रधानमंत्री से तुरंत हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री को श्रीलंका सरकार के साथ बातचीत शुरू करनी चाहिए और भारतीय मछुआरों की रक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

उन्होंने दावा किया कि तमिलनाडु और पुडुचेरी के मछुआरों को श्रीलंकाई नौसेना और तटरक्षक बल के हाथों काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

नारायणसामी ने कहा, ‘‘ऐसी कई घटनाएं हैं जब तमिलनाडु के मछुआरों को गोली मार दी गई, हमलों के दौरान उनकी संपत्तियों और नौकाओं को जब्त कर लिया गया।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इन घटनाओं पर मूक दर्शक बने नहीं रहना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Narayanasamy urges Prime Minister to take steps to protect Indian fishermen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे