नांदेड प्रशासन का शुक्रवार को कोविड-19 रोधी टीके की 75,000 खुराक देने का लक्ष्य

By भाषा | Published: September 16, 2021 09:46 AM2021-09-16T09:46:13+5:302021-09-16T09:46:13+5:30

Nanded administration aims to deliver 75,000 doses of anti-Kovid-19 vaccine on Friday | नांदेड प्रशासन का शुक्रवार को कोविड-19 रोधी टीके की 75,000 खुराक देने का लक्ष्य

नांदेड प्रशासन का शुक्रवार को कोविड-19 रोधी टीके की 75,000 खुराक देने का लक्ष्य

औरंगाबाद, 16 सितंबर महाराष्ट्र में नांदेड प्रशासन ने शुक्रवार को जिले में कोविड-19 रोधी टीके की 75,000 खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

नांदेड के जिलाधिकारी विपिन इटांकर ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए केंद्र सरकार की पहल ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ और हैदराबाद के निजाम से 17 सितंबर 1948 को इस क्षेत्र को मिली आजादी के अवसर ‘मराठावाडा मुक्ति संग्राम दिन’ पर इस अभियान की योजना बनायी गयी है।

नांदेड में विभिन्न गणेश मंडलों, स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय निकायों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ मिलकर इस अभियान की योजना बनायी गयी है।

जिलाधिकारी ने बताया कि नांदेड शहर में विभिन्न सरकारी अस्पतालों के जरिए टीके की करीब 10,000 खुराक लगायी जाएंगी।

अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न जन स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा ग्रामीण इलाकों में चिकित्सा केंद्र और नगर पालिकाएं भी जिले में यह अभियान चलाएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nanded administration aims to deliver 75,000 doses of anti-Kovid-19 vaccine on Friday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे