मलकानगिरि में मारे गए माओवादियों के नाम सर्वाधिक वांछितों की सूची में थे: डीजीपी

By भाषा | Published: October 13, 2021 03:31 PM2021-10-13T15:31:54+5:302021-10-13T15:31:54+5:30

Names of Maoists killed in Malkangiri were on most wanted list: DGP | मलकानगिरि में मारे गए माओवादियों के नाम सर्वाधिक वांछितों की सूची में थे: डीजीपी

मलकानगिरि में मारे गए माओवादियों के नाम सर्वाधिक वांछितों की सूची में थे: डीजीपी

मलकानगिरि, 13 अक्टूबर ओडिशा के मलकानगिरि जिले में मारे गए तीन माओवादियों के नाम सर्वाधिक वांछितों की सूची में शामिल थे और उन पर कुल 10 लाख रुपये का इनाम था। पुलिस महानिदेशक अभय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

तुलसी वन क्षेत्र में मंगलवार को तीन माओवादियों के मारे जाने के बाद डीजीपी के साथ अन्य पुलिस अधिकारियों ने जिला मुख्यालय का दौरा किया और नक्सल रोधी अभियानों की समीक्षा की।

अभय ने मारे गए माओवादियों की पहचान को स्पष्ट करते हुए कहा, ‘‘ विशेष अभियान समूह (एसओजी), मलकानगिरि जिला स्वयंसेवक बल (डीवीएफ) और बीएसएफ के संयुक्त अभियान में दो पुरुष और एक महिला माओवादी मारे गए।’’

उन्होंने बताया कि वे भाकपा (माओवादी) की दरभा संभागीय समिति के सदस्य थे। डीजीपी ने बताया कि ‘ क्षेत्र समिति सचिव’ मुका सोडी उर्फ अनिल उर्फ किशोर पर पांच लाख रुपये, चिन्ना राव पर एक लाख रुपये और सोनी पर चार लाख रुपये का इनाम था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Names of Maoists killed in Malkangiri were on most wanted list: DGP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे