नाम बदलने की होड़ ने तोड़ा एक दशक का रिकॉर्ड, केंद्र को ऐसे प्रस्ताव में भेजने में सबसे आगे रहा राजस्थान

By भाषा | Published: December 30, 2018 04:13 PM2018-12-30T16:13:19+5:302018-12-30T16:13:19+5:30

इस साल उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज, मुगलसराय जंक्शन का नाम दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और फैजाबाद ज़िले का नाम अयोध्या कर दिया।

name change proposal to central government made new record rajasthan topped the chart | नाम बदलने की होड़ ने तोड़ा एक दशक का रिकॉर्ड, केंद्र को ऐसे प्रस्ताव में भेजने में सबसे आगे रहा राजस्थान

पिछले 11 वर्षों में केन्द्रीय गृह मंत्रालय को स्थानों के नाम में परिवर्तन के कुल 140 प्रस्ताव मिले। (तस्वीर- केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह)

इंदौर, 30 दिसंबर: देश में स्थानों के नये नामकरण को लेकर जारी बहस के बीच सूचना के अधिकार (आरटीआई) से पता चला है कि वर्ष 2018 के दौरान केंद्रीय गृह मंत्रालय को गांवों, कस्बों, शहरों और रेलवे स्टेशनों के नामों में बदलाव के लिये 34 प्रस्ताव मिले। जगहों के नाम में तब्दीली के प्रस्तावों की यह तादाद सालाना आधार पर पिछले एक दशक में सर्वाधिक है।

मध्यप्रदेश के नीमच निवासी आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने रविवार को "पीटीआई-भाषा" को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक आला अधिकारी ने उन्हें 20 दिसंबर को सूचना के अधिकार के तहत भेजे जवाब में यह जानकारी दी।

गौड़ की आरटीआई अर्जी पर मुहैया कराये गये आंकड़ों के मुताबिक नाम परिवर्तन के संबंध में केन्द्रीय गृह मंत्रालय को वर्ष 2008 में दो, 2010 में तीन, 2011 में 11, 2012 में चार, 2013 में 14, 2014 में भी 14, 2015 में 16, 2016 में 17, 2017 में 25 और 2018 में 34 प्रस्ताव मिले। यह जानना दिलचस्प है कि वर्ष 2009 में गृह मंत्रालय को इस तरह का एक भी प्रस्ताव नहीं मिला।

इस तरह पिछले 11 वर्षों में केन्द्रीय गृह मंत्रालय को स्थानों के नाम में परिवर्तन के कुल 140 प्रस्ताव मिले। अलग-अलग एजेंसियों के साथ उचित विचार-विमर्श के बाद इनमें से 127 प्रस्तावों को स्वीकृत करते हुए अनापत्ति प्रमाण जारी किया गया, जबकि 13 अन्य प्रस्तावों पर विचार किया जा रहा है।

आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक ये 13 विचाराधीन प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय को वर्ष 2018 में ही मिले हैं। वैसे इस वर्ष मंत्रालय ने देश भर के स्थानों के नाम परिवर्तन के 21 प्रस्तावों को हरी झंडी दिखायी।

वर्ष 2018 के दौरान केंद्रीय गृह मंत्रालय को स्थानों के नाम परिवर्तन के प्रस्ताव भेजने में राजस्थान अव्वल रहा। राजस्थान की ओर से ऐसे सर्वाधिक सात प्रस्ताव भेजे गये। इसके बाद हरियाणा से छह, मध्यप्रदेश एवं नागालैंड से चार-चार, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र से तीन-तीन और केरल से ऐसे दो प्रस्ताव भेजे गये। कर्नाटक, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, दिल्ली और बिहार से ऐसा एक-एक प्रस्ताव भेजा गया।

आरटीआई के तहत बताया गया कि स्थानों के नाम में बदलाव के लिये संबंधित प्रदेश सरकार से प्रस्ताव मिलने पर केंद्रीय गृह मंत्रालय अलग-अलग सरकारी एजेंसियों की मदद से विचार-विमर्श करता है। नाम परिवर्तन को मंजूरी दिये जाने की स्थिति में प्रदेश सरकार को अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी किया जाता है।
 

Web Title: name change proposal to central government made new record rajasthan topped the chart

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे