नायडू ने भगोड़े आर्थिक अपराधियों के प्रत्यर्पण का आह्वान किया

By भाषा | Updated: March 5, 2021 23:25 IST2021-03-05T23:25:39+5:302021-03-05T23:25:39+5:30

Naidu calls for extradition of fugitive economic offenders | नायडू ने भगोड़े आर्थिक अपराधियों के प्रत्यर्पण का आह्वान किया

नायडू ने भगोड़े आर्थिक अपराधियों के प्रत्यर्पण का आह्वान किया

सूरत, पांच मार्च उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को अन्य देशों से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि भगोड़े आर्थिक अपराधियों को उन देशों में तुरंत वापस भेजा जाये जहां उन्होंने अपराध किया है।

उन्होंने कहा कि व्यवस्था को उन लोगों के साथ सख्त होना चाहिए जो जनता के धन लूटते हैं और विदेशों में सुरक्षित ठिकाने की तलाश करते हैं।

नायडू ने विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे भगोड़े आर्थिक अपराधियों के संदर्भ में कहा, ‘‘सभी देशों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अन्य देशों में भागने वाले आर्थिक अपराधियों को तुरंत उन देशों में वापस भेज दिया जाए जहां वे वांछित हैं।’’

उन्होंने यहां ‘साउथ गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’ के एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि धन को वितरित करने से पहले उसका सृजन करने की आवश्यकता है। उन्होंने धन सृजन करने वालों को उचित सम्मान देने का आह्वान किया।

नायडू ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के बाद हमारी अर्थव्यवस्था पुनर्जीवित हो रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विशेषज्ञों और विश्लेषकों ने बताया है कि हमारी अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर लौट रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naidu calls for extradition of fugitive economic offenders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे