Nagpur RSS Vijayadashami Utsav 2024: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विजयादशमी समारोह में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने देश की विविध समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए समाज की विकृतियों और कुसंस्कारों के बारे में विचार रखे. खासतौर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म के कंटेंट के बारे में उन्होंने चिंता जताई. उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नियंत्रण जरूरी है. इसके लिए कानून बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर विभत्सता का प्रदर्शन हो रहा है. इसके लिए कानून होना चाहिए. इससे ही नियंत्रण आएगा.
ओटीटी प्लेटफॉर्म से युवा पीढ़ी पर बुरा असर होने की बात भी डॉ. भागवत ने कही. इस दौरान उन्होंने पर्यावरण की समस्या पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि पर्यावरण की वजह से ऋतुचक्र बदल रहा है. पर्यावरण को लेकर हमारा दृष्टिकोण अधूरा है. हमने दुनिया का अंधानुकरण किया और इससे पर्यावरण की विविध समस्याएं पैदा हो गई हैं.
हमारी जैविक खेती जैसी पारंपरिक पद्धति को हमें जीवनप्रणाली में शामिल करना होगा. पानी बचाने पर जोर देना चाहिए. साथ ही, सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक घटक, धर्म के लोगों से मित्रता होनी चाहिए. हमने विषमता के कारण संत-महात्माओं को भी समाज में बांट दिया है.
सभी महापुरुषों से जुड़े उत्सव सभी को मिलकर मनाना चाहिए. मंदिर, पनघट, श्मशान सभी के लिए खुले रहने चाहिए. इस दिशा में काम होना चाहिए. दुर्बल जातियों के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना चाहिए.