नागपुर : एक व्यक्ति की बस से कुचलकर मौत, एक घायल

By भाषा | Updated: October 31, 2021 19:04 IST2021-10-31T19:04:50+5:302021-10-31T19:04:50+5:30

Nagpur: One person crushed to death by bus, one injured | नागपुर : एक व्यक्ति की बस से कुचलकर मौत, एक घायल

नागपुर : एक व्यक्ति की बस से कुचलकर मौत, एक घायल

नागपुर, 31 अक्टूबर महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक निजी बस से कुचलकर 51-वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। यह हादसा तब हुआ जब वे दोनों मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना शनिवार को शहर के इमामबाड़ा इलाके के अशोक चौक के पास हुई। मृतक की पहचान मतिउद्दीन मोमिनुद्दीन शेख के तौर पर की गई है, जबकि घायल व्यक्ति का नाम मोहम्मद हारुफ मोहम्मद गफूर शेख (42) है, जिसे राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है।

इमामबाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘‘अज्ञात वाहन ने पीड़ितों की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे वे सड़क पर गिर गए। इस दौरान वे पीछे से आ रही एक निजी बस के पहिये के नीचे आ गए। बस उन्हें कुछ दूरी तक घसीटती ले गयी, जिसकी वजह से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जीएमसीएस ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मतिउद्दीन को मृत घोषित कर दिया।’’

उन्होंने बताया कि बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nagpur: One person crushed to death by bus, one injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे