Nagpur Lok Sabha seat: जीत को ले कर आश्वस्त नजर आए भाजपा उम्मीदवार नितिन गडकरी, कांग्रेस से विकास ठाकरे से मिल रही है चुनौती

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 19, 2024 10:30 AM2024-04-19T10:30:14+5:302024-04-19T10:32:29+5:30

पहले चरण के तहत जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें नागपुर लोकसभा सीट भी शामिल है जहां से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भाजपा के उम्मीदवार हैं। नितिन गडकरी मतदान के बाद अपनी जीत को ले कर आश्वस्त नजर आए और कहा कि मैं अच्छे अंतर से चुनाव जीतूंगा।

Nagpur Lok Sabha seat BJP candidate Nitin Gadkari confident about victory Vikas Thackeray from Congress | Nagpur Lok Sabha seat: जीत को ले कर आश्वस्त नजर आए भाजपा उम्मीदवार नितिन गडकरी, कांग्रेस से विकास ठाकरे से मिल रही है चुनौती

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र की पांच लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार सुबह से जारी मतदान जारीजिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें नागपुर लोकसभा सीट भी शामिलकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भाजपा के उम्मीदवार हैं

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत महाराष्ट्र की पांच लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार सुबह से जारी मतदान जारी है। मतदान के दौरान 95 लाख से अधिक मतदाता मताधिकार का प्रयोग करने कर सकेंगे। पहले चरण के तहत जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें नागपुर लोकसभा सीट भी शामिल है जहां से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भाजपा के उम्मीदवार हैं। 

नितिन गडकरी मतदान के बाद अपनी जीत को ले कर आश्वस्त नजर आए और कहा कि हमें मतदान करना चाहिए, यह हमारा मौलिक अधिकार भी है और कर्तव्य भी है...मैं 101% आश्वस्त हूं कि मैं अच्छे अंतर से चुनाव जीतूंगा। गडकरी ने नागपुर से 2019 में वर्तमान महाराष्ट्रकांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को 2,16,009 वोटों के हराया था। 2014 में उन्होंने ने कांग्रेस नेता विलास मुत्तेमवार को 2,84,828 वोटों के अंतर से हराया था। इस बार कांग्रेस से विकास ठाकरे गडकरी को चुनौती दे रहे हैं।

बता दें कि पहले चरण के तहत राज्य के नागपुर, रामटेक (अनुसूचित जाति), भंडारा-गोंदिया, चंद्रपुर और नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली-चिमूर (अनुसूचित जनजाति) निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान हो रहा है और इन सीट पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित कुल 97 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। शुक्रवार सुबह मतदान करने वालों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल थे। 

भागवत ने सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के तुरंत बाद शहर के महल इलाके में स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। भागवत ने कहा,  ‘मतदान हमारी जिम्मेदारी भी है और अधिकार भी। इसके जरिए हम अगले पांच साल के लिए अपने देश के भविष्य की रूपरेखा तैयार करते हैं इसलिए आज मैंने सबसे पहला काम जो किया, वह मतदान है।’

आरएसएस प्रमुख ने कहा कि मतदान शत प्रतिशत होना चाहिए। बता दें कि  विदर्भ क्षेत्र के इन पांच लोकसभा क्षेत्रों में 95,54,667 मतदाता हैं जिनमें से 48,28,142 पुरुष, 47,26,178 महिलाएं और 347 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली-चिमूर सहित दो लोकसभा सीट के पांच विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक ही मतदान होगा जबकि अन्य क्षेत्रों में मतदाता शाम छह बजे तक मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में देश भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 102 सीट पर मतदान हो रहा है। 

Web Title: Nagpur Lok Sabha seat BJP candidate Nitin Gadkari confident about victory Vikas Thackeray from Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे