Nagaland Urban Body Election 2023: नगालैंड में महिलाओं को तोहफा, 39 शहरी निकाय चुनाव में 33 फीसदी सीट आरक्षण, जानें 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 10, 2023 02:23 PM2023-03-10T14:23:31+5:302023-03-10T14:34:40+5:30

Nagaland Urban Body Election 2023: मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की अध्यक्षता में नवगठित नगालैंड मंत्रिमंडल ने मंगलवार को अपनी पहली बैठक में उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार 33 प्रतिशत महिला आरक्षण के साथ इस साल मई तक यूएलबी चुनाव कराने पर विचार-विमर्श किया।

Nagaland Urban Body Election 2023 Gift women 33 percent seat reservation in 39 urban body elections  | Nagaland Urban Body Election 2023: नगालैंड में महिलाओं को तोहफा, 39 शहरी निकाय चुनाव में 33 फीसदी सीट आरक्षण, जानें 

नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है। 

Highlightsतीन नगर परिषदों और 36 नगर परिषदों के गठन के लिए चुनाव 16 मई को होंगे।नामांकन पत्रों की जांच 12 और 13 अप्रैल को की जाएगी।नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है। 

Nagaland Urban Body Election 2023: नगालैंड राज्य चुनाव आयोग ने घोषणा की कि वह लगभग दो दशकों के बाद 16 मई को महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित करने के साथ 39 शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के चुनाव कराएगा।

मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की अध्यक्षता में नवगठित नगालैंड मंत्रिमंडल ने मंगलवार को अपनी पहली बैठक में उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार 33 प्रतिशत महिला आरक्षण के साथ इस साल मई तक यूएलबी चुनाव कराने पर विचार-विमर्श किया।

इसके बाद, राज्य चुनाव आयुक्त (एसईसी) टी. म्हाबेमो यानथन ने घोषणा की कि महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीट आरक्षित करने के साथ राज्य में तीन नगर परिषदों और 36 नगर परिषदों के गठन के लिए चुनाव 16 मई को होंगे।

चुनाव कार्यक्रम को अधिसूचित करते हुए उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया तीन अप्रैल से शुरू होगी और 10 अप्रैल को समाप्त होगी। नामांकन पत्रों की जांच 12 और 13 अप्रैल को की जाएगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है। 

नगालैंड के मुख्यमंत्री ने विभागों का वितरण किया

नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने बृहस्पतिवार को अपने दो उप मुख्यमंत्रियों और नौ मंत्रियों में विभागों का बंटवारा किया। रियो ने 24 विधायकों को विभिन्न विभागों का सलाहकार नियुक्त किया है। रियो ने वित्त, कार्मिक और प्रशासनिक सुधार जैसे विभाग अपने पास रखे और अन्य विभाग किसी मंत्री को आवंटित नहीं किए। नियम के अनुसार, 60 सदस्यीय विधानसभा वाले नगालैंड में मुख्यमंत्री सहित 12 से अधिक मंत्री नहीं हो सकते हैं। विधानसभा चुनाव 27 फरवरी को हुए थे, जबकि परिणाम दो मार्च को घोषित किए गए।

 

Web Title: Nagaland Urban Body Election 2023 Gift women 33 percent seat reservation in 39 urban body elections 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे