नगालैंड सरकार की मुख्य समिति ने मुईवा से मुलाकात की
By भाषा | Updated: September 22, 2021 22:49 IST2021-09-22T22:49:19+5:302021-09-22T22:49:19+5:30

नगालैंड सरकार की मुख्य समिति ने मुईवा से मुलाकात की
कोहिमा, 22 सितंबर नगा राजनीतिक मुद्दा की मुख्य समिति (सीसीएनपीआई) ने एनएससीएन (आईएम) नेतृत्व के साथ बैठक के बाद केंद्र के नए वार्ताकार ए. के. मिश्रा और नगा विद्रोही समूह के बीच शांति वार्ता बहाल होने पर बुधवार को खुशी जताई।
सीसीएनपीआई में नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, उप मुख्यमंत्री वाई पैटोन और एनपीएफ विधायक दल के नेता टी. आर. जेलियांग शामिल हैं, जिन्होंने एनएससीएन (आईएम) के महासचिव टीएच मुईवा एवं अन्य बागी नेताओं से दिमापुर में चुमुकेडिमा पुलिस परिसर में मुलाकात की। यह जानकारी राज्य के मंत्री नेइबा क्रोनू ने दी।
मंत्री ने कहा कि मुख्य समिति ने एनएससीएन (आईएम) के नेतृत्व से अपील की कि नगा समस्या के जल्द समाधान के लिए वार्ता जारी रखें।
यह पूछने पर कि क्या मुख्य समिति सात विभिन्न धड़ों के समूह वर्किंग कमिटी ऑफ नगा नेशनल पॉलिटिकल ग्रुप्स (एनएनपीजीएस) से भी मुलाकात करेगी, तो उन्होंने कहा कि यह सीसीएनपीआई की अगली बैठक में तय किया जाएगा।
इस बीच नगालैंड के पूर्व राज्यपाल आर. एन. रवि ने बुधवार को नगा शांति वार्ता के केंद्र के वार्ताकार पद से इस्तीफा दे दिया। रवि को नौ सितंबर को तमिलनाडु का राज्यपाल नियुक्त किया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।