Nagaland Election Results 2023: रुझानों में एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन 23 सीटों पर आगे, सत्ता वापसी के बने आसार, एनपीएफ 1 और कांग्रेस 4 पर आगे

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 2, 2023 10:38 AM2023-03-02T10:38:29+5:302023-03-02T10:43:07+5:30

नगालैंड विधानसभा चुनाव की 59 सीटों पर मतगणना में 36 सीटों के रूझान सामने आये हैं। जिसमें पता चल रहा है कि एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन सत्ता वापसी की ओर अग्रसर है। 36 सीटों के रूझान में एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन 23 सीटों पर आगे है। वहीं कांग्रेस भी 4 सीटों के साथ टक्कर दे रही है।

Nagaland Election Results 2023: NDPP-BJP alliance ahead in trends, likely to return to power, NPF 1 and Congress behind | Nagaland Election Results 2023: रुझानों में एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन 23 सीटों पर आगे, सत्ता वापसी के बने आसार, एनपीएफ 1 और कांग्रेस 4 पर आगे

Nagaland Election Results 2023: रुझानों में एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन 23 सीटों पर आगे, सत्ता वापसी के बने आसार, एनपीएफ 1 और कांग्रेस 4 पर आगे

Highlightsनगालैंड विधानसभा चुनाव की 59 सीटों पर हो रही मतगणना में 36 सीटों के रूझान सामने आये अब तक के कुल 36 सीटों के रूझान में एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन 23 सीटों पर आगे हैजिसमें एनडीपीपी 16 और भाजपा 7 सीटों पर विरोधियों से बढ़त बनाए हुए है 

Nagaland Election Results 2023: नगालैंड  में विधानसभा चुनाव में 59 सीटों पर जारी मतगणना के शुरूआती रूझानों से पता चल रहा है कि एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन सत्ता वापसी की ओर अग्रसर है। अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार कुल 36 सीटों के रूझान सामने आये हैं, जिसमें एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन 23 सीटों पर आगे है। जिसमें एनडीपीपी 16 और भाजपा 7 सीटों पर विरोधियों से आगे हैं। 

वहीं एनपीएफ और कांग्रेस की बात करें तो एनपीएस 1 सीट पर और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है। राज्य में सरकार बनाने के लिए बहुमत के लिए 31 सीट की जरूरत है। एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन फिलहाल की स्थिति में मजबूत होता हुआ दिखाई दे रहा है और उसे कांग्रेस और एनपीएफ से कोई खास टक्कर मिलता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है।

नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच बृहस्पतिवार सुबह राज्य में 16 मतदान केंद्रों पर मतगणना शुरू हुई। राज्य में 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीट पर चार महिलाओं व 19 निर्दलीय समेत 183 प्रत्याशी मैदान में हैं। जुन्हेबोटो जिले में आकुलुटो सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी एवं निर्वतमान विधायक काजहेटो किन्मी निर्विरोध विजय घोषित किए गए हैं।

राज्य में 27 फरवरी को मतदान हुआ था। अधिकारी ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे डाक मतपत्रों की गिनती के साथ शुरू हुई, जिसके बाद ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के मतों की गिनती की जाएगी। उन्होंने बताया कि 16 मतगणना केंद्रों पर राज्य तथा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) द्वारा त्रिस्तरीय सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सीटों की साझेदारी के तहत क्रमश: 40 और 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं 2003 तक राज्य में शासन करने वाली कांग्रेस ने 23 उम्मीदवार उतारे हैं।

Web Title: Nagaland Election Results 2023: NDPP-BJP alliance ahead in trends, likely to return to power, NPF 1 and Congress behind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे