Nagaland bypolls: एनडीए उम्मीदवार कोन्याक 3292 से आगे, कांग्रेस प्रत्याशी पीछे, तापी विधानसभा उपचुनाव

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 3, 2023 10:26 AM2023-12-03T10:26:06+5:302023-12-03T10:27:27+5:30

Nagaland bypolls: अगस्त में मौजूदा विधायक नोके वांगनाओ (87) के निधन के बाद मोन जिले के अंतर्गत 43-तापी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र खाली हो गया था।

Nagaland bypolls Tapi seat vidhanshabha chunav WANGPANG KONYAK ahead by 3292, Congress candidate behind counting Assembly by-election | Nagaland bypolls: एनडीए उम्मीदवार कोन्याक 3292 से आगे, कांग्रेस प्रत्याशी पीछे, तापी विधानसभा उपचुनाव

file photo

Highlightsतापी सीट पर मुख्य मुकाबला पक्ष और विपक्ष के बीच था। कांग्रेस के वांग्लेम कोन्याक पीछे चल रहे है।नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के वांगपांग कोन्याक आगे है।

Nagaland bypolls: भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने 5 राज्य विधानसभा चुनाव के साथ ही नागालैंड के तापी विधानसभा क्षेत्र पर उपचुनाव हुआ था। तापी सीट पर मुख्य मुकाबला पक्ष और विपक्ष के बीच था। नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के वांगपांग कोन्याक आगे है। कांग्रेस के वांग्लेम कोन्याक पीछे चल रहे है।

इस साल अगस्त में मौजूदा विधायक नोके वांगनाओ (87) के निधन के बाद मोन जिले के अंतर्गत 43-तापी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र खाली हो गया था। 10 बार के विधायक की संक्षिप्त बीमारी के बाद 28 अगस्त को दीमापुर के एक अस्पताल में मृत्यु हो गई थी।

फरवरी में नागालैंड विधानसभा चुनाव में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के उम्मीदवार के रूप में चुने जाने के बाद उन्होंने अपनी मृत्यु तक समाज कल्याण विभाग के सलाहकार के रूप में कार्य किया। 

Web Title: Nagaland bypolls Tapi seat vidhanshabha chunav WANGPANG KONYAK ahead by 3292, Congress candidate behind counting Assembly by-election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे