कोहिमा, पांच अगस्त असम-नगालैंड के बीच सीमा संबंधी तनाव के मद्देनजर नगालैंड विधानसभा ने बृहस्पतिवार को 10 सदस्यीय प्रवर समिति का गठन किया जोकि असम के साथ सीमा विवादों से जुड़े सभी तथ्यों की पड़ताल करेगी।
असम-नगालैंड सीमा मुद्दे पर गहन वचार-विमर्श के बाद सदन ने मुख्यमंत्री नेफियो रियो द्वारा यहां विधानसभा में पेश तीन सूत्रीय प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार किया। सदन ने समिति को अपनी रिपोर्ट तीन महीने के भीतर सौंपने को कहा।
समिति की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नेफियो रियो करेंगे और इसमें उपमुख्यमंत्री वाई पैटन और नेता प्रतिपक्ष टी आर जिलियांग समेत 10 सदस्य शामिल हैं।
सदन ने यह भी प्रस्ताव किया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुद्दों के निपटारे तक विवादित क्षेत्र में यथास्थिति सुनिश्चित किये जाने का अनुरोध किया जाए। विधानसभा ने यह भी निर्णय लिया कि सीमा मुद्दे का निपटारा दोनों राज्य सरकारों द्वारा अदालत के बाहर ही किया जाना चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।