नड्डा दो दिनों के दौरे पर शनिवार को गोवा पहुंचेंगे

By भाषा | Updated: July 23, 2021 18:51 IST2021-07-23T18:51:07+5:302021-07-23T18:51:07+5:30

Nadda will reach Goa on Saturday on a two-day tour | नड्डा दो दिनों के दौरे पर शनिवार को गोवा पहुंचेंगे

नड्डा दो दिनों के दौरे पर शनिवार को गोवा पहुंचेंगे

नयी दिल्ली, 23 जुलाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचेंगे, जहां वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत बनाने के लिए संगठन की समीक्षा बैठक करेंगे।

पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि नड्डा शनिवार दोपहर गोवा के डेबोलिन हवाई अड्डे पहुंचेंगे और बाद में पार्टी के सांसदों, विधायकों व अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे।

इनके अलावा वह पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों से भी मुलाकात करेंगे।

बयान में कहा गया कि अपने दौरे के दौरान नड्डा राज्य के कुछ मंदिरों व मठों में भी जाएंगे और पूजा अर्चना करेंगे।

भाजपा अध्यक्ष रविवार को आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘‘मन की बात’’ का प्रसारण सुनेंगे और बाद में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

अगले साल की शुरुआत में जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, उनमें गोवा भी शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nadda will reach Goa on Saturday on a two-day tour

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे