मेरे परिवार को झूठे आरोपों के विनाशकारी नतीजों का सामना करना पड़ा : तेजपाल ने बरी होने के बाद कहा

By भाषा | Updated: May 21, 2021 14:06 IST2021-05-21T14:06:43+5:302021-05-21T14:06:43+5:30

My family faced disastrous consequences of false allegations: Tejpal said after acquittal | मेरे परिवार को झूठे आरोपों के विनाशकारी नतीजों का सामना करना पड़ा : तेजपाल ने बरी होने के बाद कहा

मेरे परिवार को झूठे आरोपों के विनाशकारी नतीजों का सामना करना पड़ा : तेजपाल ने बरी होने के बाद कहा

पणजी, 21 मई गोवा की एक अदालत द्वारा 2013 के मामले में बलात्कार के आरोपों से शुक्रवार को बरी किए जाने के बाद पत्रकार तरुण तेजपाल ने कहा कि पिछले साढ़े सात साल उनके परिवार के लिए “घाव” देने वाले रहे हैं क्योंकि उन्हें उनपर लगाए गए “झूठे आरोपों के कारण विनाशकारी नतीजों का सामना करना पड़ा।”

तहलका पत्रिका के पूर्व प्रधान संपादक ने अदालत को मामले में “कठोर एवं निष्पक्ष मुकदमा चलाने के लिए” भी धन्यवाद दिया।

सत्र अदालत ने तेजपाल पर उनकी साथी महिला का राज्य के पांच सितारा होटल में यौन उत्पीड़न करने के आरोप से बरी कर दिया।

फैसला सुनाए जाने के दौरान अदालत में मौजूद रहे तेजपाल ने बाद में एक बयान जारी किया जिसे पणजी के पास मापुसा नगर में अदालत भवन के बाहर उनकी बेटी तारा ने मीडिया के सामने पढ़ा।

बयान में उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साढ़े सात साल मेरे परिवार के लिए बहुत दर्दनाक रहे क्योंकि हमें इन झूठे आरोपों का हमारे निजी, पेशेवर एवं सार्वजनिक जीवन के हर पहलु पर विनाशकारी परिणाम झेलने पड़े।”

तेजपाल ने कहा, “हमें बहुत कष्ट सहने पड़े लेकिन इसके बावजूद हमने सैकड़ों अदालती कार्यवाहियों के जरिए गोवा पुलिस और कानूनी तंत्र के साथ पूरा सहयोग किया।”

उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके परिवार ने नियत प्रक्रिया के हर आदेश का पूरा पालन किया और संविधान सम्मत सिद्धांतों से बंधे रहे।

उन्होंने कहा, “हमने इस तरह के मामले में अपेक्षित शालीनता के हर मानदंड को बनाए रखने का भी प्रयास किया।”

अदालत में तेजपाल का बचाव करने वाले उनके वकील राजीव गोमेज की पिछले हफ्ते कोविड-19 से मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: My family faced disastrous consequences of false allegations: Tejpal said after acquittal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे