मुजफ्फरनगर, 29 दिसंबर हरियाणा के करनाल में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से मुजफ्फरनगर के न्यू मंडी थाने के एक कांस्टेबल की मौत हो गई और पांच अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार को उस समय हुई जब कार करनाल जिले के कुंजपुरा गांव में एक पेड़ से टकरा गई।
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पुलिसकर्मी एक मामले की जांच के सिलसिले में वहां गए थे और मुजफ्फरनगर लौटने के दौरान यह हादसा हो गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस कांस्टेबल सुमित कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य सोहनबीर, मोहित, राहुल, देवेंद्र और सुनील कुमार को करनाल के अमृत धारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां राहुल की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।