मुजफ्फरनगर: मंदिर में घुसकर तोड़ी शिव-पार्वती की मूर्ति, इलाके में फैला तनाव

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 16, 2018 07:20 PM2018-05-16T19:20:57+5:302018-05-16T19:20:57+5:30

मुजफ्फरनगर में एक बार फिर से धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली घटना सामने आई है। खबर के अनुसार नशे में धुत एक व्‍यक्ति ने एक मंदिर में घुसकर भगवान शिव और पार्वती की प्रतिमा को तोड़ दी।

muzaffarnagar communal flare up tensions rise after idols found vandalised in muzaffarnagar temple | मुजफ्फरनगर: मंदिर में घुसकर तोड़ी शिव-पार्वती की मूर्ति, इलाके में फैला तनाव

मुजफ्फरनगर: मंदिर में घुसकर तोड़ी शिव-पार्वती की मूर्ति, इलाके में फैला तनाव

मुजफ्फरनगर, 16 मई: मुजफ्फरनगर में एक बार फिर से धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली घटना सामने आई है। खबर के अनुसार नशे में धुत एक व्‍यक्ति ने एक मंदिर में घुसकर भगवान शिव और पार्वती की प्रतिमा को तोड़ दी। जिसके बाद जब इस घटना की जानकारी इलाके लोगों को लगी तो तनाव का माहौल हो गया है।

नवविवाहित जोड़ों को यूपी सरकार देगी शगुन, कंडोम और प्रेग्नेंसी टेस्ट किट करेगी गिफ्ट

खबर के अनुसार यह घटना मुजफ्फरनगर के खतोली  की है। कहा जा रहा है कि ये  घटना मंगलवार (15 मई) शाम की बताई जा रही है। जब भगवान शिव का मंदिर शहर के देवीदास इलाके में स्थित है। स्‍थानीय लोग जब शाम को मंदिर गए तो उन्‍हें मूर्तियों के खंडित होने का पता चला था। 

घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां बड़ी संख्‍या में लोग जुटने लगे थे। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश भी देखने को मिला है। वहीं, जब आपसी विवाद बढ़ा तो स्‍थानीय पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, जिसके बाद घटना को अंजाम देने वाले का पता चला था।

 मध्‍य प्रदेश: शिवराज सरकार का अनोखा फरमान- ‘जय हिंद’ बोलकर हाजिरी लगवाएं स्‍कूली बच्‍चे

किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस के अतिरिक्‍त जवानों को तैनात क‍र दिया गया है। फिलहाल इस घटना को सांप्रदायिक नहीं करारा गया है, लेकिन इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

वहीं, इसी साल फरवरी में भी जिले में तनाव फैल गया था। जब एक लड़का एक लड़की से मिलने गया था। कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी और उसकी बाइक भी जला दी थी। लड़के का ताल्‍लुक अल्‍पसंख्‍यक समुदाय से था। इससे तनाव की आशंका गहरा गई थी।  ऐसे में एक बार फिर से यहां लोगों का आपस में टकराव देखने को मिला है। 

Web Title: muzaffarnagar communal flare up tensions rise after idols found vandalised in muzaffarnagar temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे