मुरलीधरन की दक्षिण सूडान यात्रा द्विपक्षीय संबंधों में मील का पत्थर : विदेश मंत्रालय

By भाषा | Updated: October 26, 2021 00:01 IST2021-10-26T00:01:01+5:302021-10-26T00:01:01+5:30

Muraleedharan's visit to South Sudan a milestone in bilateral ties: MEA | मुरलीधरन की दक्षिण सूडान यात्रा द्विपक्षीय संबंधों में मील का पत्थर : विदेश मंत्रालय

मुरलीधरन की दक्षिण सूडान यात्रा द्विपक्षीय संबंधों में मील का पत्थर : विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन की गत सप्ताह हुई दक्षिण सूडान यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने में “मील का पत्थर” साबित हुई है।

मुरलीधरन 20 से 22 अक्टूबर के बीच दक्षिण सूडान गए थे और पिछले पांच साल से ज्यादा समय में ऐसा करने वाले वह भारत के पहले मंत्री हैं। यात्रा के दौरान मुरलीधरन ने दक्षिण सूडान के विदेश मामलों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के मंत्री मायिक आयी देंग से मुलाकात की।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों पक्षों ने आपसी संबंधों के सभी आयामों की समीक्षा की और विभिन्न क्षेत्रों में परस्पर सहयोग को विस्तार देने की प्रतिबद्धता जाहिर की जिसमें कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और सूचना प्रौद्योगिकी शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Muraleedharan's visit to South Sudan a milestone in bilateral ties: MEA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे