मुन्ना बजरंगी हत्या: जेलर और 2 वॉर्डन निलंबित,  उत्तराखंड में सक्रिय सुनील राठी गैंग पर मर्डर का शक

By पल्लवी कुमारी | Published: July 9, 2018 10:14 AM2018-07-09T10:14:49+5:302018-07-10T08:19:04+5:30

रविवार 8 जुलाई को ही मुन्ना बजरंगी को झांसी जेल से बागपत जेल ट्रांसफर किया गया था। सोमवार को बागपत में रेलवे से जुड़े एक मामले में कोर्ट में सुनावई होनी थी

Munna Bajrangi Shot dead baghpat jailer suspended, police suspected sunil rathi gang | मुन्ना बजरंगी हत्या: जेलर और 2 वॉर्डन निलंबित,  उत्तराखंड में सक्रिय सुनील राठी गैंग पर मर्डर का शक

मुन्ना बजरंगी हत्या: जेलर और 2 वॉर्डन निलंबित,  उत्तराखंड में सक्रिय सुनील राठी गैंग पर मर्डर का शक

लखनऊ, 9 जुलाई: उत्तर प्रदेश की बागपत जिला जेल में अंडरवर्ल्ड डॉन प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद जेल प्रशासन से लेकर लखनऊ तक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। सीएम योगी ने इस मामले में जल्द से जल्द जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में बागपत जेल के जेलर और 2 वॉर्डन को निलंबित कर दिया गया है। 

सीएम योगी ने कहा है कि हमने मजिस्ट्रे जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच टीम बागपत जेल पहुंच चुकी है। वहीं, मुन्ना बजरंगी की पत्नी ने पहले ही जेल में हत्या की आशंका जाहिर की थी। ऐसे में जेल के अंदर ही सनसनीखेज तरीके से हत्या होने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। 



मुन्ना बजरंगी की हत्या के पीछे वेस्ट यूपी और उत्तराखंड में सक्रिय सुनील राठी गैंग के शूटरों का हाथ बताया जा रहा है। वहीं, मामले में मुख्तार अंसारी का नाम आता रहा है। घटना के सबसे महत्वपूर्ण गवाह शशिकांत राय की भी 2006 में रहस्यमई परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मुख्तार अंसारी व मुन्ना बजरंगी के शूटरों अंगद राय व गोरा राय की पहचान की थी। 

इस बीच मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह परिवारवालों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने वाली हैं। रंगदारी से जुड़े एक केस के सिलसिले में मुन्ना बजरंगी की सोमवार को बागपत कोर्ट में पेशी होनी थी। 

मुन्ना बजरंगी की पत्नी ने पहले ही सीएम योगी को कराया था अवगत, फर्जी मुठभेड़ से पति की जान को खतरा

न्यूज एजेंसी एएनआई ने 29.06.2018 का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, "मैं यूपी सीएम आदित्यनाथ जी को बताना चाहता हूं कि मेरे पति की जान को खतरा ह। उन्हें फर्जी मुठभेड़ में मारने के लिए साजिश रची जा रही है।''  मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह परिवारवालों के साथ सीएम आवास की तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने जा रही हैं। रंगदारी से जुड़े एक केस के सिलसिले में मुन्ना बजरंगी की सोमवार को बागपत कोर्ट में पेशी होनी थी। 

रविवार 8 जुलाई को ही मुन्ना बजरंगी को झांसी जेल से बागपत जेल ट्रांसफर किया गया था। सोमवार को बागपत में रेलवे से जुड़े एक मामले में कोर्ट में सुनावई होनी थी। इसी वजह से  रविवार की रात 9 बजे ही मुन्ना बजरंगी को बागपत जेल में शिफ्ट किया गया था। जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Munna Bajrangi Shot dead baghpat jailer suspended, police suspected sunil rathi gang

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे