कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर के लिए तैयारी कर रहे दिल्ली के नगर निगम

By भाषा | Updated: July 1, 2021 16:41 IST2021-07-01T16:41:26+5:302021-07-01T16:41:26+5:30

Municipal corporations of Delhi preparing for a possible third wave of corona virus | कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर के लिए तैयारी कर रहे दिल्ली के नगर निगम

कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर के लिए तैयारी कर रहे दिल्ली के नगर निगम

नयी दिल्ली, एक जुलाई दिल्ली के तीनों नगर निगम कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों के तहत बच्चों के लिए विशेष कोविड देखभाल केंद्र स्थापित करेंगे। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

निगम अधिकारियों ने कहा कि ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कोरोना वायरस महामारी की संभावित तीसरी लहर बच्चों को अधिक प्रभावित करेगी, इसलिए पहले से तैयारी की जा रही हैं।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर दिल्ली नगर निगम ने अपने गिरधर लाल प्रसूति अस्पताल को बच्चों के लिए विशेष कोविड-19 देखभाल केंद्र में बदलने का फैसला किया है। इसी तरह दक्षिण दिल्ली नगर निगम तिलक नगर अस्पताल में विशेष बाल देखभाल वार्ड बनाने की संभावनाएं तलाश रहा है तो पूर्वी दिल्ली नगर निगम दिलशाद गार्डन स्थित स्वामी दयानंद अस्पताल में दो विशेष कोविड देखभाल वार्ड बच्चों के लिए बनाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Municipal corporations of Delhi preparing for a possible third wave of corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे