मुंबई : मादक पदार्थ बरामदगी मामले में वांछित महिला गुजरात से गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 10, 2021 19:50 IST2021-09-10T19:50:51+5:302021-09-10T19:50:51+5:30

Mumbai: Woman wanted in drug seizure case arrested from Gujarat | मुंबई : मादक पदार्थ बरामदगी मामले में वांछित महिला गुजरात से गिरफ्तार

मुंबई : मादक पदार्थ बरामदगी मामले में वांछित महिला गुजरात से गिरफ्तार

मुंबई, 10 सितंबर मुंबई में मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप की बरामदगी के सिलसिले में वांछित एक महिला को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एनसीबी के अधिकारियों के मुताबिक रुबीना नियाजू शेख को बृहस्पतिवार को पड़ोसी राज्य के उंझा से एनसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया था।

एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा, " हमने 18 और 19 जुलाई को यहां हुई छापेमारी में 109.8 ग्राम मेफेड्रोन, 77.92 लाख रुपये नकद और 29.4 लाख रुपये मूल्य का 585.5 ग्राम सोना जब्त किया था। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था और उनसे पूछताछ में शेख की भूमिका के बारे में पता चला था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai: Woman wanted in drug seizure case arrested from Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे