मुंबई के जाने-माने बिल्डर ने की आत्महत्या, 23वें फ्लोर पर घर के जिम से कूदकर दी जान

By विनीत कुमार | Published: October 20, 2022 02:32 PM2022-10-20T14:32:11+5:302022-10-20T14:38:03+5:30

मुंबई के जाने-माने बिल्डर पारस पोरवाल ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने 23वें फ्लोर पर अपने घर में बने जिम की बलकनी से कूद कर जान दी। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है।

Mumbai real estate developer Paras Porwal allegedly suicide after jumping from 23rd floor of building | मुंबई के जाने-माने बिल्डर ने की आत्महत्या, 23वें फ्लोर पर घर के जिम से कूदकर दी जान

मुंबई के जाने-माने बिल्डर ने 23वें फ्लोर से कूद कर दे दी जान (फाइल फोटो)

मुंबई: जाने-माने रियल एस्टेट डेवलपर पारस पोरवाल ने गुरुवार को मुंबई में एक इमारत की 23वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि बाद में पुलिस को 57 वर्षीय बिल्डर के जिम में एक नोट मिला जिसमें लिखा था कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है और किसी से इस घटना के लिए पूछताछ नहीं की जानी चाहिए।

पीटीआई के अनुसार अधिकारी ने बताया कि पारस पोरवाल ने मुंबई के चिंचपोकली रेलवे स्टेशन के पास शांति कमल हाउसिंग सोसाइटी बिल्डिंग स्थित अपने आवास पर जिम की बालकनी से सुबह करीब छह बजे छलांग लगा दी।

पुलिस अधिकारी के अनुसार वहां से गुजरने वाले एक शख्स ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। इसके बाद स्थानीय थाने से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारी ने कहा कि शव को फोरेंसिक जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारी ने बताया कि पारस पोरवाल की आत्महत्या के कारणों की जानकारी अभी सामने नहीं आ सकी है और इस संबंध में जांच जारी है।

Web Title: Mumbai real estate developer Paras Porwal allegedly suicide after jumping from 23rd floor of building

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Mumbaiमुंबई