मुंबई में बुधवार को हुई भारी बारिश के बाद जलभराव की समस्या से आज राहत मिली है। कमोबेश सभी इलाकों में पानी का स्तर घटा है। फिलहाल एनडीआरएफ की टीमें अलर्ट पर रखी गई हैं। गौरतलब है कि मूसलाधार बारिश की वजह से बुधवार को हवाई सेवाओं पर खासा असर रहा। मुंबई से नागपुर आने वाली आधा दर्जन उड़ानें एक से करीब 6 घंटे की देरी के साथ नागपुर पहुंचीं। देर से आने की वजह से उड़ानें देरी से रवाना भी हुईं। इस कारण यात्रियों को लंबे इंतजार के अलावा भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ा। जानें बारिश से जुड़ी बड़ी अपडेट्स...
05 Sep, 19 09:34 AM
मुंबई की बारिश ने ली बीएमसी के दो कर्मियों की जान
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के दो कर्मियों की बुधवार को पश्चिमी उपनगर गोरेगांव में भारी बारिश के दौरान पानी में गिरने से मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की शाम को सिद्धार्थ नगर में हुई इस घटना में मारे गए कर्मियों की पहचान विजयेन्द्र सरदार बागड़ी (36) और जगदीश परमार (54) के तौर पर हुई है। उनके अनुसार, विजयेन्द्र और जगदीश दोनों ही बीएमसी के पी/एस वार्ड के कर्मचारी थे। लगता है कि भारी बारिश में ड्यूटी पर तैनात दोनों कर्मी पानी में डूब गए थे। अधिकारी ने बताया कि दोनों कर्मियों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
05 Sep, 19 08:36 AM
तीन ट्रेनें रद्द
वेस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि मुंबई में भारी बारिश से नालासोपारा इलाके में जलभराव हो गया है। इस वजह से तीन ट्रेनें रद्द की गई हैं- सूरत-मुंबई सेंट्रल, मुंबई-सेंट्रल सूरत और बांद्रा टी-वीएपीआई।
05 Sep, 19 08:33 AM
मौसम विभाग ने जताई बारिश की आशंका
मौसम विभाग की ओर से आज मुंबई और उसके उपनगरीय क्षेत्रों में बारिश की आशंका जताई गई है। बीएमसी के अनुसार लगातार हो रही बारिश के कारण मीठी नदी खतरे के निशान को पार कर गई। इसे देखते हुए बीएमसी ने आसपास इलाकों को खाली करा दिया है और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है।