मुंबई: गणपति उत्सव के सातवें दिन 15,000 से अधिक मूर्तियों का विसर्जन किया गया

By भाषा | Updated: September 17, 2021 18:03 IST2021-09-17T18:03:39+5:302021-09-17T18:03:39+5:30

Mumbai: Over 15,000 idols were immersed on the seventh day of Ganpati festival | मुंबई: गणपति उत्सव के सातवें दिन 15,000 से अधिक मूर्तियों का विसर्जन किया गया

मुंबई: गणपति उत्सव के सातवें दिन 15,000 से अधिक मूर्तियों का विसर्जन किया गया

मुंबई, 17 सितंबर गणपति उत्सव के सातवें दिन पूरे मुंबई में देवी गौरी की 213 मूर्तियों सहित कम से कम 15,295 मूर्तियों को समुद्र, झीलों और तालाबों में विसर्जित किया गया। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बीएमसी के अधिकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को गणेश उत्सव के सातवें दिन विसर्जन के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

अधिकारी के मुताबिक बृहस्पतिवर को विसर्जित की गई 15,295 मूर्तियों में से 6,818 मूर्तियां कृत्रिम तालाबों में विसर्जित की गईं। प्राकृतिक जल निकायों में भीड़ से बचने के लिए शहर भर में कृत्रिम तालाबों को बनाया गया था।

इससे पहले गणपति उत्सव के दूसरे और पांचवे दिन क्रमशः 41,000 और 66,000 मूर्तियों को विसर्जित किया गया था।

गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण 10 दिवसीय गणपति उत्सव इस बार सादगी के साथ मनाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai: Over 15,000 idols were immersed on the seventh day of Ganpati festival

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे