मुंबई: 15 लाख रुपये के मूल्य के मादक पदार्थों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 14, 2020 20:02 IST2020-12-14T20:02:34+5:302020-12-14T20:02:34+5:30

Mumbai: One person arrested with narcotics worth 15 lakh rupees | मुंबई: 15 लाख रुपये के मूल्य के मादक पदार्थों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई: 15 लाख रुपये के मूल्य के मादक पदार्थों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई, 14 दिसंबर मुंबई के सांताक्रूज इलाके में कथित रूप से 15 लाख रुपये के मूल्य के मादक पदार्थ रखने के लिये 31 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति का दावा है कि वह एक दूरसंचार कंपनी में काम करता था। कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते उसकी नौकरी चली गई ।

वकोला थाने के अधिकारी ने कहा कि दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा के निवासी फैसल इकबाल सैयद को सहायक निरीक्षक सागर निकम के नेतृत्व में एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने कहा, ''उसने हमें बताया कि वह एक दूरसंचार कंपनी में काम करता था। लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी चली गई। हमें पता चला है कि पहले भी उत्पीड़न समेत दो अन्य मामलों में उसका नाम सामने आ चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai: One person arrested with narcotics worth 15 lakh rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे