मुंबई : वांछित अपराधी रियाज भाटी के खिलाफ जबरन वसूली का नया मामला दर्ज

By भाषा | Published: November 21, 2021 07:59 PM2021-11-21T19:59:07+5:302021-11-21T19:59:07+5:30

Mumbai: New case of extortion registered against wanted criminal Riyaz Bhati | मुंबई : वांछित अपराधी रियाज भाटी के खिलाफ जबरन वसूली का नया मामला दर्ज

मुंबई : वांछित अपराधी रियाज भाटी के खिलाफ जबरन वसूली का नया मामला दर्ज

मुंबई, 21 नवंबर माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के एक कथित सहयोगी के खिलाफ एक कारोबारी का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उससे पैसे लेने के आरोप में मुंबई की वर्सोवा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

इस संबंध में रविवार को एक अधिकारी ने बताया कि रियाज भाटी 23 जुलाई को दर्ज जबरन वसूली के एक मामले में वांछित था, जिसमें सह आरोपियों में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह और बर्खास्त सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) सचिन वाजे शामिल हैं। एक कारोबारी की शिकायत पर भाटी के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया है।

कारोबारी की शिकायत के अनुसार, भाटी ने एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में उसका वीडियो बनाकर उसे फंसाया और उससे 25 लाख रुपये की वसूली की। वर्सोवा पुलिस थाना के अधिकारी ने बताया, ‘‘शिकायतकर्ता के अनुसार उसने दो खातों से 25 लाख रुपये का भुगतान किया। हमने भाटी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 384 के तहत जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai: New case of extortion registered against wanted criminal Riyaz Bhati

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे