मुंबई स्थित कमला मिल्स परिसर में एक रेस्टोरेंट से फैली आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई वहीं 21 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी विवादित बयान दिया है और उन्होंने कमला मिल्स में लगी आग के लिए एक तरह मुंबई की बढ़ती आबादी को जिम्मेदार ठहरा दिया।
उन्होंने कहा कि मुंबई में जनसंख्या बहुत ज्यादा है और शहर फैलता जा रहा है। इस आबादी पर कुछ प्रतिबंध लगाए जाने चाहिए। शहर की जनसंख्या ज्यादा हो तो उन्हें परमिशन ना दी जाए और उन्हें दूसरे शहर भेजा जाए।
उनके इस बयान के बाद ट्विटर पर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। लोगों ने इस बयान को बेहद असंवेदनशील बताया है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि ऐसे वक्त में हेमा मालिनी को संभल कर बात करनी चाहिए थी।
आपको बता दें कि हेमा मालिनी पहले भी कई बार विवादित बयान देकर सुर्खियों में रही हैं। उन्होंने एक बार ट्वीट कर कहा था कि बंगाल और बिहार की विधवाओं को वहीं रहना चाहिए, वृंदावन आकर भीड़ नहीं बढ़ानी चाहिए। वे अपने राज्य में ही रहें। वृंदावन की विधवाओं की अच्छी आय और बैंक बैलेंस होने के बावजूद वे आदतन भीख मांगती हैं। हालांकि इस बयान पर मचे बवाल के बाद उन्होंने सफाई दी थी।
गौरतलब है कि पब में लगी भीषण आग से 14 लोगों की मौत हुई है। वहीं, हादसे को लेकर बीएमसी पर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन जांच के आदेश दिए हैं। शुरुआती कार्रवाई में बीएमसी के पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।
बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी मुंबई के लोवर पारेल इलाके में स्थित कमला मिल के मोजोस बिस्टो रेस्टोरेंट में रात करीब साढ़े बारह बजे आग लग गई थी। आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया और रेस्टारेंट व इससे लगे पब को अपनी चपेट में ले लिया। इस बिल्डिंग में कई टीवी चैनलों के ऑफिस भी थे। दमकल की करीब 10 गाड़ियों ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।