मुम्बई -हजरत निजामुद्दीन राजधानी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन अब सप्ताह में सात दिन चलेगी
By भाषा | Updated: January 13, 2021 22:11 IST2021-01-13T22:11:27+5:302021-01-13T22:11:27+5:30

मुम्बई -हजरत निजामुद्दीन राजधानी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन अब सप्ताह में सात दिन चलेगी
मुम्बई, 13 जनवरी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई -हजरत निजामुद्दीन राजधानी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 19 जनवरी से सप्ताह में सातों दिन चलेगी। मध्य रेलवे ने बुधवार को यह जानकारी दी।
फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन चलती है।
मध्य रेलवे के अनुसार यह ट्रेन अपराह्न चार बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई से रवाना होगी और अगले दिन सुबह नौ बजकर 55 मिनट पर हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।
इसी तरह, वापसी में यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से अपराह्न चार बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन दिन में सवा ग्यारह बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई पहुंचेगी।
मध्य रेलवे ने कहा, ‘‘ रास्ते में ठहराव और डिब्बे में कोई बदलाव नहीं किया गया है।’’
उसके अनुसार बढ़े हुए फेरों के लिए 14 जनवरी से बुकिंग शुरू हो जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।