मुंबई में लगातार बढ़ते कोरोना केस के बीच हटाए गए BMC चीफ, जानें किसे मिली जिम्मेदारी

By सुमित राय | Published: May 8, 2020 06:49 PM2020-05-08T18:49:11+5:302020-05-08T19:16:38+5:30

मुंबई में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस के बीच नगर निकाय बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के प्रमुख प्रवीण परदेशी को हटा दिया गया है।

Mumbai Civic Body Chief Sacked Amid Rising Coronavirus Cases In The City | मुंबई में लगातार बढ़ते कोरोना केस के बीच हटाए गए BMC चीफ, जानें किसे मिली जिम्मेदारी

प्रवीण परदेशी की जगह इकबाल चहल को नया बीएमसी चीफ बनाया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsनगर निकाय बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के प्रमुख प्रवीण परदेशी को हटा दिया गया है।प्रवीण परदेशी की जगह इकबाल चहल को नया बीएमसी चीफ बनाया गया है।

मुंबई में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है और इस बीच शहर के नगर निकाय बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के प्रमुख प्रवीण परदेशी को हटा दिया गया है, जो शहर की कोविड-19 के मामलों के प्रभारी थे। उन्हें शहरी विकास विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है। प्रवीण परदेशी की जगह इकबाल चहल को नया बीएमसी चीफ बनाया गया है, जो फिलहाल शहरी विकास विभाग के मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत थे।

इसके अलावा ठाणे के पूर्व नगर निगम कमिश्नर संजीव जयसवाल को बीएमसी का नया एडिशनल कमिश्नर नियुक्त किया गया है, जो आबासाहेब जराड़ की जगह लेंगे। जराड़ को अब राहत एवं बचाव सचिव बनाया गया है। वहीं राहत एवं बचाव सचिव किशोरराजे निंबलकर को पीडब्ल्यूडी में ट्रांसफर कर दिया गया है।

पूर्व मुंबई मेट्रो रेल कॉर्प के एमडी अश्विनी भिड़े को जयश्री बोस की जगह पर बीएमसी का अतिरिक्त नगर आयुक्त बनाया गया है, वहीं जयश्री बोस को एमडी महाराष्ट्र स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा राहत और पुनर्वास सचिव किशोरराज निंबालकर को मनोज सौनिक की जगह लोक निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है, वहीं मनोज सौनिक को वित्त विभाग अतिरिक्त सीएस नियुक्त किया गया है, जो अब तक लोक निर्माण और वित्त विभागों की देखभाल कर रहे थे।

मुंबई में आ चुके हैं 11 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले

बता दें कि कोरोना वायरस से देशभर में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित और राज्य में सबसे ज्यादा मामले मुंबई से ही सामने आए हैं। मुंबई में कोरोना वायरस के अब तक 11394 केस आ चुके हैं और 437 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं करीब 18 हजार लोग

महाराष्ट्र में अब तक 17974 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 694 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि महाराष्ट्र में अब तक 3301 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हुए हैं।

Web Title: Mumbai Civic Body Chief Sacked Amid Rising Coronavirus Cases In The City

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे