कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मुंबई के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज करवाई गई है। यह शिकायक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सेना की 'डॉग यूनिट' के योग कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें शेयर कर करते हुए सरकार पर तंज कसने को लेकर दर्ज करवाई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, वकील अटल बिहारी दुबे ने राहुल गांदई के खिलाफ आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है। दरअसल, राहुल ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सेना की ‘डॉग यूनिट’ के योग कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की थी। उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसा था।