विस्थापित कश्मीरी पंडितों की जगती बस्ती में बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम का निर्माण होगा
By भाषा | Updated: December 27, 2020 20:30 IST2020-12-27T20:30:55+5:302020-12-27T20:30:55+5:30

विस्थापित कश्मीरी पंडितों की जगती बस्ती में बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम का निर्माण होगा
जम्मू, 27 दिसंबर (यहां) जम्मू में विस्थापित कश्मीरी पंडितों की बस्ती ‘जगती’ में बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम की स्थापना की जाएगी ताकि युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की सुविधा मिल सके।
यह जानकारी जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल के सलाहकार फारूक खान ने रविवार को दी।
जगती बस्ती में संपन्न पहले खेल महोत्सव के समापन पर खान ने युवा पीढी को खेल की संस्कृति को अंगीकार करने और स्वस्थ व अनुशासित जीवन के आधार के तौर पर खेलों को अपने जीवन में उतारने पर बल दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम में समर्पित स्थायी प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी ताकि युवा खिलाड़ियों को बेहतर आधारभूत संरचना एवं प्रशिक्षण मिल सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।