मुल्लापेरियार: बांध की मजबूती के लिए पेड़ काटने की मंजूरी पर स्टालिन ने केरल को शुक्रिया कहा

By भाषा | Published: November 6, 2021 08:37 PM2021-11-06T20:37:58+5:302021-11-06T20:37:58+5:30

Mullaperiyar: Stalin thanks Kerala for permission to cut trees to strengthen the dam | मुल्लापेरियार: बांध की मजबूती के लिए पेड़ काटने की मंजूरी पर स्टालिन ने केरल को शुक्रिया कहा

मुल्लापेरियार: बांध की मजबूती के लिए पेड़ काटने की मंजूरी पर स्टालिन ने केरल को शुक्रिया कहा

चेन्नई, छह नवंबर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शनिवार को केरल के अपने समकक्ष पिनाराई विजयन को मुल्लापेरियार जलाशय में छोटे बांध के नीचे के 15 पेड़ों को काटने के लिए ‘‘अनुमति देने’’ के लिए धन्यवाद दिया।

स्टालिन ने कहा कि जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें सूचित किया है कि मुल्लापेरियार के छोटे बांध के नीचे के 15 पेड़ों को काटने की अनुमति केरल के वन विभाग द्वारा दे दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘बांध को मजबूत करने के लिए यह महत्वपूर्ण था और यह अनुमति हमें इन संरचनाओं को मजबूत करने के लिए कदम उठाने में सक्षम बनाएगी। मेरी सरकार और तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों के लोगों की ओर से मैं आपको (विजयन) और केरल सरकार को इस अनुमति के लिए धन्यवाद देता हूं। यह दोनों राज्यों के लोगों को लाभान्वित करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा और मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारे राज्यों के बीच सहयोग की यह भावना जारी रहेगी।’’

स्टालिन ने केरल के मुख्यमंत्री से तमिलनाडु के अन्य महत्वपूर्ण अनुरोधों को मंजूरी देने में तेजी लाने का अनुरोध किया। इनमें वंडी पेरियार और पेरियार बांध स्थल के बीच सड़क की मरम्मत और आवश्यक सामग्री के परिवहन के लिए अनुमति देने की मांग भी हैं।

मुल्लापेरियार बांध मुद्दे पर केरल के साथ राज्य के गतिरोध के बीच तमिलनाडु के जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन ने शुक्रवार को कहा था कि छोटे बांध को मजबूत करने के बाद जलाशय में जल स्तर को 152 फीट तक बढ़ाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mullaperiyar: Stalin thanks Kerala for permission to cut trees to strengthen the dam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे