अब भी चिंताजनक है मुलायम सिंह यादव की हालत, मेदांता अस्पताल में आईसीयू में हैं भर्ती

By मनाली रस्तोगी | Published: October 4, 2022 02:41 PM2022-10-04T14:41:33+5:302022-10-04T14:47:13+5:30

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। ऐसे में उन्हें सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में दाखिल किया गया है।

Mulayam Singh Yadav remains critical admitted to ICU of Medanta hospital | अब भी चिंताजनक है मुलायम सिंह यादव की हालत, मेदांता अस्पताल में आईसीयू में हैं भर्ती

अब भी चिंताजनक है मुलायम सिंह यादव की हालत, मेदांता अस्पताल में आईसीयू में हैं भर्ती

Highlightsसमाजवादी पार्टी द्वारा ट्वीट किए गए बुलेटिन के अनुसार, विशेषज्ञों की एक टीम नेताजी की स्थिति पर लगातार निगरानी रख रही है।मुलायम सिंह यादव को सांस लेने में तकलीफ और निम्न रक्तचाप की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया।नेताजी का 22 अगस्त से अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

गुरुग्राम: समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्‍थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज जारी है। मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है और उन्हें सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में दाखिल किया गया है।

समाजवादी पार्टी द्वारा ट्वीट किए गए बुलेटिन के अनुसार, विशेषज्ञों की एक टीम नेताजी की स्थिति पर लगातार निगरानी रख रही है। सपा संस्थापक को सांस लेने में तकलीफ और निम्न रक्तचाप की शिकायत पर पिछले महीने अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गौरतलब है कि रविवार को मुलायम सिंह यादव को तबीयत बिगड़ने के बाद गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल के आईसीयू में ले जाया गया था। 

जानकारी के अनुसार, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ नितिन सूद और डॉ सुशील कटारिया की निगरानी में 82 वर्षीय सिंह का इलाज किया जा रहा है। सिंह का 22 अगस्त से अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उन्हें जुलाई में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, यादव के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए समर्थकों द्वारा दुआओं का सिलसिला जारी है। यही नहीं, कई दिग्गज नेता भी लगातार यादव परिवार के संपर्क में हैं। 

Web Title: Mulayam Singh Yadav remains critical admitted to ICU of Medanta hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे