मैनपुरी से नामांकन के बाद मुलायम सिंह यादव ने कहा- पीएम रेस से हूं बाहर, बसपा पर साधी चुप्पी

By पल्लवी कुमारी | Published: April 1, 2019 04:38 PM2019-04-01T16:38:05+5:302019-04-01T16:38:05+5:30

समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव इससे पहले साल 1996, 2004 और 2009 में मैनपुरी से सांसद रह चुके हैं।

Mulayam singh Yadav after filing nomination from Mainpuri says 'Not in race for PM’s post' | मैनपुरी से नामांकन के बाद मुलायम सिंह यादव ने कहा- पीएम रेस से हूं बाहर, बसपा पर साधी चुप्पी

मुलायम सिंह यादव (समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक)

Highlightsलोकसभा सीट मैनपुरी में तीसरे चरण में मतदान होगा। तीसरे चरण के नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अप्रैल है।मुलायम सिंह यादव यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री रहे चुके हैं। 

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन दाखिल किया है। पर्चा भरने के बाद मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के यूपी में सबसे ज्यादा सीटें जीतने की बात कही है। अखिलेश यादव ने खुद इस बात की जानकारी दी है।  मुलायम सिंह यादव इससे पहले साल 1996, 2004 और 2009 में मैनपुरी से सांसद रह चुके हैं। समाजवादी पार्टी ने 1996 से लेकर अब तक उप-चुनाव समेत इस सीट से आठ बार चुनाव जीती है। बीजेपी इस सीट को कभी नहीं जीत पाई है। मुलायम सिंह यादव यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री रहे चुके हैं। 

मुलायम सिंह यादव ने कहा, वह प्रधानमंत्री की रेस से बाहर हैं। जब उनसे पूछा गया कि सपा-बसपा गठबंधन के प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन होगा...तो उसपर मुलायम सिंह यादव ने कहा, मैं तो इस रेस से बाहर हूं...बाकी गठबंधन के लिए पीएम का दावेदार कौन होगा...इसका फैसला गठबंधन ही करेगी। 

मुलायम सिंह यादवा का दावा- यूपी में सपा सबसे बड़ी पार्टी बनेगी

अखिलेश यादव ने कहा, मुलायम सिंह सबसे ज्यादा सीटों से जीतने वाले हैं।  हालांकि बसपा पर यहां मुलायम सिंह कुछ भी कहने से बच रहे थे। उन्होंने बसपा का नाम तक नहीं लिया। लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा है कि समाजवादी पार्ची यूपी में सबसे बड़ दल बनकर उभरेगी। 

नामांकन भरने के लिए समाजवादी पार्टी की बस पर सवार होकर मुलायम सिंह यादव के साथ पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव और उनके बेटे अक्षय यादव भी मौके पर मौजूद थे। हालांकि समाजवादी पार्टी से अलग होकर अलग दल बनाने वाले मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल मौके पर मौजूद नहीं थे। बता दें कि खुद शिवपाल यादव फिरोजाबाद सीट से रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय के मुकाबले चुनावी समर में उतर रहे हैं। 

सपा के स्टार प्रचारकों में शामिल नहीं मुलायम

समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का नाम आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं किया गया है। सपा के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव द्वारा जारी की गई 40 स्टार प्रचारकों की सूची में मुलायम का नाम नहीं है। स्टार प्रचारकों की फेहरिस्त में पार्टी मुखिया अखिलेश यादव, आजम खान, डिंपल यादव, जया बच्चन तथा कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं। आजमगढ़ सीट से सांसद मुलायम को सपा ने इस बार मैनपुरी से उम्मीदवार बनाया है। 

मैनपुरी में तीसरे चरण में चुनाव 

लोकसभा सीट मैनपुरी में तीसरे चरण में मतदान होगा। तीसरे चरण के नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अप्रैल है। ऐसे में मुलायम सिंह यादव अब तक नामांकन दाखिल करने वाले इस सीट से अभी तक एकमात्रा उम्मीदवार हैं।

Web Title: Mulayam singh Yadav after filing nomination from Mainpuri says 'Not in race for PM’s post'