मुकेश अंबानी के घर के पास कार बम में से मिली चिट्ठी, लिखा है- ये केवल ट्रेलर, पूरा इंतजाम हो गया है

By विनीत कुमार | Published: February 26, 2021 10:52 AM2021-02-26T10:52:05+5:302021-02-26T12:00:55+5:30

मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास गुरुवार शाम को संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी मिली थी। इसमें जिलेटिन की छड़े रखी हुई थी। साथ ही धमकी भरा खत भी इस गाड़ी से मिला है।

Mukesh Ambani Antilia house threat letter found in car carrying explosives | मुकेश अंबानी के घर के पास कार बम में से मिली चिट्ठी, लिखा है- ये केवल ट्रेलर, पूरा इंतजाम हो गया है

एंटीलिया के पास सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है (फोटो-एएनआई)

Highlightsमुकेश अंबानी के घर के करीब मिली संदिग्ध गाड़ी को लेकर पुलिस की जांच जारीएंटीलिया के पास गुरुवार शाम मिली थी संदिग्ध गाड़ी, इसमें अंग्रेजी में लिखा खत भी मिला है गाड़ी पर लगा नंबर प्लेट फर्जी है, चिट्ठी में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के परिवार को धमकी दी गई है

मुंबई में कारोबारी मुकेश अंबानी के घर के करीब गुरुवार शाम मिले संदिग्ध कार से जुड़े मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार इस कार से जांच अधिकारियों को एक धमकी भरी चिट्ठी भी मिली है।

मुंबई पुलिस के एक सूत्र के अनुसार इस चिट्ठी को हाथ से टूटी-फूटी अंग्रेजी में लिखा गया है। इसमें मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को धमकी दी गई है।

चिट्ठी में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को धमकी

सूत्र ने बताया, 'एंटीलिया के पास मिली कार में विस्फोटक के साथ हाथ से लिखी चिट्ठी भी मिली है। इसमें टूटी-फूटी और व्याकरण से जुड़ी गलतियों के साथ चिट्ठी में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का नाम है और कहा गया है कि ये एक ट्रेलर था और अगली बार और तैयारी के साथ वापसी होगी।'

वहीं, एबीपी न्यूज के अनुसार चिट्ठी में लिखा है, 'नीता भाभी और मुकेश भैया फैमिली ये सिर्फ एक झलक भर है। अगली बार यह समान पूरा होकर तुम्हारे पास आएगा। पूरा इंतजाम हो गया है। संभल जाना।'

बहरहाल, मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है।

सीट पर रखा था मुंबई इंडियंस का बैग

बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के घर के निकट कार्मिकल रोड पर गुरुवार को एक स्कॉर्पियों गाड़ी खड़ी मिली थी जिसमें 20 जिलेटिन की छड़ें थी। गामदेवी पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी की सीट पर मुंबई इंडियंस का बैग भी रखा था। मुंबई इंडियंस आईपीएल की टीम है जिसके मालिक मुकेश अंबानी हैं। पुलिस ने बताया कि वाहन के नंबर प्लेट पर जो पंजीकरण नंबर है वह अंबानी की सुरक्षा में लगी एक एसयूवी के ही समान है। गाड़ी के मालिक का भी पता लगाया जा रहा है।

Web Title: Mukesh Ambani Antilia house threat letter found in car carrying explosives

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे