MP: ढाया गया BJP विधायक संजय पाठक का रिसॉर्ट तो साधा निशाना, कहा- मेरी हत्या का बहुत बड़ा षड्यंत्र है, सब उसी के लिए हो रहा है

By पल्लवी कुमारी | Published: March 7, 2020 03:51 PM2020-03-07T15:51:28+5:302020-03-07T15:51:28+5:30

मध्‍य प्रदेश में 220 विधायक हैं और बहुमत का आंकड़ा 110 है। ऐसे में अगर कांग्रेस पार्टी के 8 विधायक इस्‍तीफा देते हैं तो उसकी संख्‍या घटकर 106 हो जाएगी। बीजेपी के पास अभी 107 विधायक हैं।

MP:BJP MLA Sanjay Pathak's resort demolished says This is act of vengeance by the govt | MP: ढाया गया BJP विधायक संजय पाठक का रिसॉर्ट तो साधा निशाना, कहा- मेरी हत्या का बहुत बड़ा षड्यंत्र है, सब उसी के लिए हो रहा है

विधायक संजय पाठक(फाइल फोटो)

Highlightsबीजेपी के नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ये सरकार कुचलने वाली मानसिकता पर चल रही है और चाहती है कि लोकतंत्र को कुचला जाए।मध्य प्रदेश में भूमि अतिक्रमण के लिए नोटिस दिए जाने के बाद बीजेपी विधायक संजय पाठक रिसॉर्ट तोड़ा गया है।

भोपाल: मध्य प्रदेश में भूमि अतिक्रमण के लिए नोटिस दिए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक संजय पाठक के बांधवगढ़ में स्थित रिसॉर्ट को प्रशासन ने ढाह दिया। इस पर संजय पाठक का कहना है कि कमलनाथ की सरकार का ये कदम बदले की भावना से प्रेरित है। बीजेपी विधायक संजय पाठक ने कहा, ये सोची समझी साजिश के तहत किया गया है 11 रिसॉर्ट को नोटिस दिया जाता है और सिर्फ मेरे रिसॉर्ट के ऊपर कार्रवाई की जाती है। इसके खिलाफ हम कोर्ट जाएंगे। मेरी हत्या का बहुत बड़ा षड्यंत्र है। अंतिम सांस तक बीजेपी नहीं छोडूंगा। 

मध्यप्रदेश की राजनीतिक हालात पर बीजेपी के नरोत्तम मिश्रा ने कहा, भुक्तभोगी सब बातों को झूठ बता रहे हैं, जो हर बात झूठ ही बोलते हैं वो विधायकों को कभी हॉर्स बना देते हैं, कभी बंदर बना देते हैं, कहते हैं 'हॉर्स ट्रेडिंग'। विधायक कहते हैं हमें कौन खरीद सकता है! 

बीजेपी के नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ये सरकार कुचलने वाली मानसिकता पर चल रही है और चाहती है कि लोकतंत्र को कुचला जाए। वही कार्रवाई संजय पाठक पर की, वही बाकी के विधायकों को नोटिस देना और हम इस कुचलने वाली मानसिकता को कुचल देंगे, ये मानसिकता हमारी है।

कांग्रेस में शामिल होने की अफवाहों को संजय पाठक ने बताया था गलत

कांग्रेस में शामिल होने और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से उनके आवास पर मिलने की अफवाहों को बीजेपी के विधायक संजय पाठक ने गलत बताया है। अफवाहों को खारिज करते हुए बीजेपी विधायक संजय पाठक ने कहा, ''मैं बीजेपी में था, मैं बीजेपी में हूं और हमेशा बीजेपी में रहूंगा।'' बीजेपी विधायक संजय पाठक ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ''मुझे लग रहा है कि अगर मैं कांग्रेस ज्वाइन नहीं करता हूं तो ये लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं। कल रात मेरे अपहरण का प्रयास हुआ। ये ज्यादा से ज्यादा मेरा सिर कलम कर सकते हैं तो कर दें।'' राज्य में पिछले एक महीने से कांग्रेस और बीजेपी विधायकों को तोड़ने की साजिश में लगे हैं। दोनों पार्टियां विधायकों को तोड़ने का एक-दूसरे पर आरोप लगा रही है। 

Web Title: MP:BJP MLA Sanjay Pathak's resort demolished says This is act of vengeance by the govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे