उज्जैन: ऋतिक रोशन के जोमैटो वाले ऐड पर हंगामा! महाकाल मंदिर के पुजारियों ने कहा-वापस ले इसे मांगे माफी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 21, 2022 08:15 AM2022-08-21T08:15:14+5:302022-08-21T08:19:25+5:30

महाकाल मंदिर के पुजारियों ने अभिनेता ऋतिक रोशन के जोमैटो वाले विज्ञापन पर आपत्ति जताई है। उन्होंने इसके खिलाफ जिलाधिकारी से भी शिकायत की है और एड हटवाकर कंपनी से माफी मांगने को भी कहा है।

mp Ujjain Ruckus over Hrithik Roshan new Zomato ad priests Mahakal temple said take it back apologize | उज्जैन: ऋतिक रोशन के जोमैटो वाले ऐड पर हंगामा! महाकाल मंदिर के पुजारियों ने कहा-वापस ले इसे मांगे माफी

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsउज्जैन में अभिनेता ऋतिक रोशन के विज्ञापन को लेकर विवाद शुरू हो गया है। ऋतिक रोशन के एक एड में महाकाल मंदिर के बारे में बोला गया है। इस पर महाकाल मंदिर के पुजारियों ने आपत्ति जताई है।

भोपाल: मध्य प्रदेश के उज्जैन में ऋतिक रोशन के एक विज्ञापन को लेकर विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के दो पुजारियों ने ऑनलाइन फूड डिलेवरी कंपनी ‘जोमैटो’ के बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के विज्ञापन को वापस लेने की मांग की और कहा कि यह हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। 

अभिनेता ऋतिक रोशन ने विज्ञापन में क्या कहा

विज्ञापन में रोशन कहते हैं कि उन्हें उज्जैन में एक ‘‘थाली’’ (खाने की थाली) होने का पता चला इसलिए उन्होंने ‘‘महाकाल’’ से ऑर्डर किया। आपको बता दें कि उज्जैन में भगवान शिव का महाकालेश्वर (महाकाल) मंदिर देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है और यहां देश भर से भक्त दर्शन के लिए आते हैं। 

पुजारियों ने विज्ञापन पर जताया आरोप

मंदिर के पुजारी महेश और आशीष ने कहा कि जोमैटो को तुरंत यह विज्ञापन वापस लेना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि यहां भक्तों को एक थाली में ‘प्रसाद’ परोसा जाता है और यह विज्ञापन हिंदुओं की भावनाओं को आहत करता है। 

पुजारियों ने विज्ञापन के खिलाफ जिलाधिकारी से की शिकायत

पुजारियों ने कहा कि उन्होंने उज्जैन के जिलाधिकारी आशीष सिंह से भी संपर्क किया और कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है ताकि कोई भी फिर से हिंदू धर्म का मजाक न उड़ाए। 
गौरतलब है कि जिलाधिकारी, महाकाल मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं। 

पत्रकारों से बात करते हुए सिंह ने विज्ञापन को भ्रामक करार देते हुए कहा कि मंदिर ‘प्रसाद’ के रूप में मुफ्त भोजन थाली प्रदान करता है और इसे बेचा नहीं जाता है। 

Web Title: mp Ujjain Ruckus over Hrithik Roshan new Zomato ad priests Mahakal temple said take it back apologize

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे